IND-SA टेस्ट देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले मौसम का हाल जान लें

10:50 PM Jan 02, 2022 |
Advertisement
विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने की दहलीज़ पर खड़ी है. पहली बार कोई भारतीय कप्तान साउथ अफ्रीका में सीरीज़ जीत भारत का झंडा बुलंद कर सकता है. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में तीन मैच की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 से आगे है और सीरीज़ के दूसरे टेस्ट में अगर टीम जीती तो सीरीज़ भारत के कब्ज़े में होगी. भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार तीन जनवरी से तीन मैच की सीरीज़ का दूसरा टेस्ट खेलेगी. ये टेस्ट जोहानिसबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन जिस तरह से पहले टेस्ट में एक वक्त खराब मौसम ने मैच का एक अहम दिन खराब किया. उसी तरह से दूसरे टेस्ट से पहले भी मौसम का अपडेट क्या कहता है ये जानना ज़रूरी है. आइये जानते हैं.

जोहानिसबर्ग में मौसम का हाल:

जिस तरह से पहले टेस्ट में बारिश ने मज़ा किरकिरा किया. उसी तरह से दूसरे टेस्ट में भी बारिश मैच में खलल पैदा करेगी. जोहानिसबर्ग में नए साल के दिन से बारिश जारी है. एक जनवरी को बारिश हुई और उसके बाद मैच से एक दिन पहले यानि दो जनवरी को भी रुक-रुककर बारिश होती रही. अब ऐसी ही कुछ उम्मीद दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भी है. यानि तीन जनवरी के दिन का मौसम अपडेट भी कुछ ऐसा ही है. UK Met Office के मुताबिक जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहले सेशन के बाद बारिश आ सकती है. यानि पोस्ट लंच सेशन में जोहानिसबर्ग का मौसम क्रिकेट के फैंस को निराश कर सकता है. इतना ही नहीं मौसम विभाग तो ये भी कह रहा है कि पहले दिन से ज़्यादा बुरा हाल टेस्ट मैच के दूसरे दिन होगा. जोहानिसबर्ग में टेस्ट के दूसरे दिन पहले दिन से भी अधिक बारिश की उम्मीद है. ऐसे में इस टेस्ट का दूसरा दिन भी कुछ-कुछ सेंचुरियन टेस्ट जैसा हो सकता है. यानि पूरे दिन बारिश देखने को मिल सकती है.

जोहानिसबर्ग में भारत का कमाल खेल:

बारिश भले ही बाधा बन रही हो लेकिन आपको बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए वांडरर्स का मैदान बेहद लकी है. साल 2018 में टीम इंडिया ने इसी मैदान पर एक शानदार जीत दर्ज की थी. उस वक्त भी टीम इंडिया की कमान कप्तान विराट कोहली के हाथों में थी. इसके अलावा भी इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर पांच मैच में दो मुकाबले जीते हैं, वहीं तीन मैच ड्रॉ रहे हैं. अब एक बार फिर से टीम इंडिया वांडरर्स में जीत के साथ पहली टेस्ट सीरीज़ जीतने के इरादे से उतरेगी.
क्या पवन सहरावत को क़ाबू कर पाएगा पलटन का डिफेंस? 
Advertisement
Advertisement
Next