# KL Rahul record
विराट कोहली की जगह पर जैसे ही केएल राहुल कप्तान बने उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. राहुल पिछले 31 साल में वनडे या T20I से पहले इंडियन टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले पहले कप्तान बन गए. केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. लेकिन उससे पहले ही उन्हें टेस्ट मैच में भी कप्तानी करने का मौका मिल गया. केएल राहुल से पहले आखिरी ऐसे कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन हुए थे. जिन्होंने वाइट बॉल में कप्तानी से पहले ही टेस्ट टीम की कप्तानी कर ली थी. साल 1990 में अज़हर को पहली बार न्यूज़ीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च के मैदान पर कप्तानी सौंपी गई थी. हालांकि वो मैच टीम इंडिया के लिए यादगार नहीं रहा. क्योंकि भारत ने उस मैच को 10 विकेट से गंवाया था. भारतीय क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि इस बार ऐसा ना हो. वनडे से पहले ही टेस्ट में कप्तानी कर रहे केएल राहुल भारत को इस टेस्ट में जीत दिलाएं और टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज़ जीत इतिहास रचे.चेतन शर्मा ने कोहली की कप्तानी को लेकर क्या राज खोले?
Advertisement