विराट कोहली बाहर हुए और 1990 के बाद पहली बार बन गया ये इतिहास!

01:51 PM Jan 03, 2022 |
Advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ के दूसरे मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं. जोहानसबर्ग में खेले जा रहे तीन मैच की सीरीज़ के दूसरे मैच से ठीक पहले भारतीय खेमे से आई इस ख़बर ने सबको चौंका दिया. दोनों टीम्स के बीच सीरीज़ का दूसरा टेस्ट जोहानसबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच से पहले टॉस के वक्त भारतीय कप्तान विराट कोहली की जगह उप-कप्तान केएल राहुल मैदान पर उतरे. उनके उतरते ही ये साफ हो गया कि विराट कोहली इस मैच का हिस्सा नहीं है. दरअसल विराट कोहली की पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन है. जिसकी वजह से वो इस टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सके.

# KL Rahul record

विराट कोहली की जगह पर जैसे ही केएल राहुल कप्तान बने उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. राहुल पिछले 31 साल में वनडे या T20I से पहले इंडियन टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले पहले कप्तान बन गए. केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. लेकिन उससे पहले ही उन्हें टेस्ट मैच में भी कप्तानी करने का मौका मिल गया. केएल राहुल से पहले आखिरी ऐसे कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन हुए थे. जिन्होंने वाइट बॉल में कप्तानी से पहले ही टेस्ट टीम की कप्तानी कर ली थी. साल 1990 में अज़हर को पहली बार न्यूज़ीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च के मैदान पर कप्तानी सौंपी गई थी. हालांकि वो मैच टीम इंडिया के लिए यादगार नहीं रहा. क्योंकि भारत ने उस मैच को 10 विकेट से गंवाया था. भारतीय क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि इस बार ऐसा ना हो. वनडे से पहले ही टेस्ट में कप्तानी कर रहे केएल राहुल भारत को इस टेस्ट में जीत दिलाएं और टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज़ जीत इतिहास रचे.
चेतन शर्मा ने कोहली की कप्तानी को लेकर क्या राज खोले? 
Advertisement
Advertisement
Next