# Rahane
INDvsSA हैशटेग के बाद सोशल मीडिया पर जिस शब्द को क्रिकेट फै़न्स ने सबसे ज़्यादा टाइप किया, वो अजिंक्य रहाणे का नाम रहा. रहाणे ने पहले टेस्ट में अच्छी बल्लेबाज़ी की थी. लेकिन दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वो गोल्डन डक पर लौट गए. क्रिकेट की भाषा में गोल्डन डक का मतलब होता है पहली गेंद पर ही आउट होकर लौट जाना. रहाणे आउट हुए तो सोशल मीडिया पर लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि अब टीम में रहाणे के विकल्प की ज़रूरत है.# Ashwin
रविचन्द्रन अश्विन. अश्विन के रिकॉर्ड की बात करें तो वो टेस्ट क्रिकेट के मोस्ट वैल्यूएबल क्रिकेटर्स में से एक हैं. गेंदबाज़ी से नहीं तो बल्लेबाज़ी से ही सही, लेकिन टीम का काम कर ही जाते हैं. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जब बाकी बल्लेबाज़ एक के बाद एक विकेट गंवा रहे थे, अश्विन मैदान पर उतरे और बेजोड़ बैटिंग कर गए. राहुल को छोड़ टीम इंडिया के बाकी सभी बल्लेबाज़ जहां जूझ रहे थे, वहीं अश्विन ने आउट होने से पहले शानदार 46 रन बनाए.# Elgar
डीन एल्गर. पहले दिन के खेल के बाद नाबाद 11 रन बनाकर लौटे. लेकिन दिन का खेल खत्म होने से पहले पारी के 15वें ओवर में सिराज ने उनका टिकना मुश्किल कर दिया. इस ओवर में भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज ने एक के बाद एक मुश्किल गेंदें फेंकी और डीन एल्गर अपना विकेट देते-देते बचे. सिराज के इस ओवर के बाद फैंस ने एल्गर के बचने को लेकर भी ट्वीट किए.# Pant
ऋषभ पंत के ट्विटर पर ट्रेंड होने के दो कारण रहे. बैटिंग में वो कुछ खास नहीं कर सके, सिर्फ 17 रन बनाकर लौटे. और फिर उन्होंने दिन का खेल खत्म होने से पहले एक कैच भी ड्रॉप कर दिया. जिसके बाद लोगों ने उनका खूब नाम लिया. पंत के लिए पहले दिन का खेल बहुत खास नहीं रहा.चेतन शर्मा ने कोहली की कप्तानी को लेकर क्या राज खोले?
Advertisement