'क्रिकेट के क्षेत्र में देवरिया का नाम रोशन करने की कोशिश कर रहे नौजवान साथियों से भुजौली स्थित प्रस्तावित स्टेडियम में आज मुलाक़ात हुई. उनका उत्साहवर्धन किया. सभी के प्रयासों से यह स्टेडियम देवरिया में खिलाड़ियों की फ़ैक्टरी बन सकता है. शुभकामनाएं.'
'गाज़ियाबाद कब होगा सर?'
' आपने कहा है तो पुरज़ोर प्रयास होगा, आप यूपी के गौरव हैं सुरेश रैना जी. शुभकामनाएं.'
'ये स्थिति है. 2015 में गाज़ियाबाद ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के सपने देखे थे.अभी भी सिर्फ जमीन ही जमीन दिखाई देती है. कृपया राज्य सरकार संज्ञान ले.'
# दो बार भूमि पूजन
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार जमीन खरीद में अब तक 80 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. इतना ही नहीं, 28 जुलाई 2019 को लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम में इसका दूसरी बार भूमि पूजन भी हुआ था. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह ने भूमि पूजन किया था. योजना के छह साल बीत चुके हैं. और दूसरी बार भूमि पूजन हुए लगभग ढाई साल हो गए हैं. काम कुछ हुआ नहीं. यही वजह है कि पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के सब्र का बांध टूटा और वह सवाल करने लगे. बता दें कि सुरेश रैना मुरादनगर, गाज़ियाबाद से ताल्लुक रखते हैं. सुरेश रैना भारत के लिए 226 वनडे खेल चुके हैं. इनमें उन्होंने पांच शतक और 36 अर्धशतक की मदद से 5615 रन बनाए हैं. इसके अलावा रैना ने 18 टेस्ट मैच में एक शतक और सात अर्धशतक की मदद से 768 रन भी बनाए थे. जबकि 78 T20I मैच में उनके नाम एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 1605 रन हैं. सुरेश रैना ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.क्या पवन सहरावत को क़ाबू कर पाएगा पलटन का डिफेंस?
Advertisement