स्टंप्स में गेंद लगी. लेकिन बेल्स नहीं गिरी. और बल्लेबाज आउट नहीं हुआ. ऐसा वाकया क्रिकेट मैच में कभी-कभार ही देखने को मिलता है. एशेज 2021-22 के चौथे टेस्ट में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. मैदान पर ऐसी जाबड़ किस्मत लेकर आए थे बेन स्टोक्स. 31वें ओवर की बात है. कैमरन ग्रीन गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की पहली गेंद टप्पा खाते हुए अंदर की तरफ आई. स्टोक्स को लगा कि गेंद स्टंप पर नहीं लगेगी. इसलिए उन्होंने इस गेंद को छोड़ने का फैसला किया. लेकिन गेंद सीधे ऑफ स्टंप्स पर जा लगी. हालांकि इसके बाद भी बेल्स नहीं गिरी.
उधर स्टंप में गेंद लगते ही कैमरन ग्रीन और बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सेलिब्रेट करने लगे. अंपायर ने स्टोक्स को LBW आउट करार दे दिया. जबकि गेंद पैड पर लगी भी नहीं थी. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने तुरंत रिव्यू लिया. जिसके बाद पता चला कि गेंद पैड पर नहीं बल्कि स्टंप्स पर लगी थी. चूंकि बेल्स नहीं गिरी. तो स्टोक्स को आउट नहीं दिया गया. मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा.
बता दें कि जब गेंद स्टंप्स में लगी. तब स्टोक्स 16 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. और शेन वॉर्न उस समय कॉमेंट्री कर रहे थे. वॉर्नर को ये देखकर बहुत हैरानी हुई कि अंपायर ने आखिर उंगली कैसे उठा दी? उन्होंने कहा,
'क्या उन्हें आउट दिया गया था? ये कैसी हैरानी की बात है?'
इस घटना के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने ट्वीट किया,
'क्या विकेट पर गेंद लगने और बेल्स नहीं गिरने के बाद एक नया नियम लाना चाहिए 'हिटिंग द स्टंप? आप क्या सोचते हैं दोस्तों? गेंदबाजों के प्रति न्यायपूर्ण बनते हैं.'
सचिन ने अपने ट्वीट में शेन वॉर्न को टैग भी किया. इसके बाद शेन वॉर्न ने सचिन को रिप्लाई देते हुए लिखा,
'ये दिलचस्प और डिबेट करने वाला सवाल है मेरे दोस्त. चर्चा के लिए मैं इस बात को वर्ल्ड क्रिकेट कमिटी तक ले जाऊंगा. और फिर मैं आपको जवाब दूंगा. आज की तरह मैंने पहले कभी नहीं देखा था. कैमरन ग्रीन की गेंद 142 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से थी और स्टंप में गेंद जोर से लगी थी.'
बताते चलें कि सिडनी टेस्ट की पहली पारी में बेन स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 66 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का भी लगाया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं. जॉनी बेयरस्टो ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 103 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. जबकि दूसरे छोर पर जैक लीच चार रन बनाकर टिके हैं.
INDvSA: फॉर्म पर सवाल उठा रहे लोगों को पुजारा ने दिया करारा जवाब!