# Highlights
इससे पहले, तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी. पहले 45 मिनट तक साउथ अफ्रीकी टीम ने विकेट्स निकालने की कोशिश की. लेकिन भारतीय ओपनर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल क्रीज़ पर टिके रहे. हालांकि ऐसा बहुत देर नहीं हो पाया और कुछ ही देर में पहले राहुल और फिर मयंक अपने-अपने विकेट देकर चले गए. 31 के स्कोर पर राहुल 12 रन बनाकर ओलिवियर की गेंद पर कैच आउट हो गए. और फिर अगले ही ओवर में मयंक अग्रवाल भी 15 रन बनाकर आउट हो गए. पहले सेशन में दो विकेट गिरने के बाद चेतेश्वर पुजारा के साथ कप्तान विराट कोहली ने मोर्चा संभाला. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने लंच तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया. इस बीच टीम का स्कोर 75 रन तक पहुंच गया. लग रहा था कि भारतीय टीम अब एक बड़े स्कोर की ओर जाएगी. लंच के बाद लौटने पर पुजारा और कोहली बेहतरीन टच में दिख भी रहे थे. दोनों ने संभलकर बैटिंग करते हुए टीम को आगे बढ़ाया. लेकिन लंच के बाद पुजारा ने एक बार फिर से वही गलती की. और सेट होने के बाद येनसन की गेंद पर कैच आउट हो गए. पुजारा के आउट होने के बाद टीम इंडिया 100 रन के पार पहुंची. लेकिन जल्द ही रहाणे भी सिर्फ नौ रन बनाकर चलते बने. इस सेशन में फिर टीम इंडिया ने दो विकेट खोए. चाय के समय तक टीम 141 रन पर पहुंची. एक ओर तो भारत विकेट खो रहा था, लेकिन दूसरी ओर अच्छी बात ये थी कि विराट कोहली ने एक एंड संभाले रखा. चाय से लौटने के बाद टीम इंडिया के लिए चीजें और बिगड़ गई. वापस आते ही ऋषभ पंत येनसन की गेंद पर आउट हो गए. उनके विकेट के बाद अश्विन, शार्दुल, बुमराह और टेलेंडर्स भी ज़्यादा देर तक नहीं टिक सके. लगातार गिरते विकेट के बीच कप्तान विराट कोहली पर भी दबाव आ गया और वो भी रबाडा की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 201 गेंद का सामना किया. कोहली ने 12 चौके और एक छक्का लगाया. विराट की इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 223 रन तक पहुंच सकी. जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीकी टीम ने कप्तान डीन एल्गर का विकेट खोकर 17 रन बना लिए हैं. दिन के खेल में क्या कुछ घटा ये तो आपको हमने बता दिया. लेकिन सोशल मीडिया पर दिन के खेल के वो कौन से खिलाड़ी रहे. जिन्हें लेकर फै़न्स ने खूब सारी चर्चा की. आइये जानते हैं.#Kohli
जिस बल्लेबाज़ ने अकेले दम पर पूरा दिन बेमिसाल बैटिंग की हो. उसकी चर्चा के बिना तो ट्विटर का काम भी नहीं चलेगा. विराट कोहली लगातार अपनी पारी के साथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे. विराट ने अपनी 273 मिनट की पारी में शानदार बल्लेबाज़ी कर 79 रन बनाए. विराट कोहली की इस पारी को देख सोशल मीडिया पर फैंस ने उन पर ढेर सारा प्यार लुटाया.#Pant
ऋषभ पंत. चाय से ठीक पहले ऋषभ पंत एक शॉट मारने की कोशिश कर रहे थे. तभी विराट कोहली ने उनसे कहा, रुक जा टी के बाद देखेंगे. लेकिन चाय के कुछ देर बाद ही ऋषभ पंत 27 रन बनाकर येनसन की गेंद पर कैच आउट हो गए. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि सिर्फ पंत पर सवाल उठाना ठीक नहीं है. जबकि कई लोगों का कहना है कि अगर पंत कुछ देर और रुकते तो विराट का शतक पूरा हो सकता था.#Rahane
दिन के दूसरे सेशन में मौका था. रहाणे एक बढ़िया पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाल सकते थे. लेकिन एक बार फिर एक लूज़ शॉट के चलते वो वापस पवेलियन लौट गए. रहाणे को रबाडा ने नौ रन के स्कोर पर आउट किया. रहाणे की खराब परफॉर्मेंस पर सोशल मीडिया पर एक बार फिर से रहाणे को टीम से बाहर करने का कैम्पेन चलाया गया.#Rabada
कगीसो रबाडा. पूरा दिन टीम इंडिया के लिए मुश्किल का सबब बने रहे. पहले सेशन में मयंक अग्रवाल को, दूसरे सेशन में अजिंक्य रहाणे को और आखिरी सेशन में कप्तान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आउट किया. रबाडा ने विराट कोहली को भी पूरा दिन परेशान करके रखा और आखिरी सेशन में उनका अहम विकेट लेकर टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दीं. रबाडा को लेकर भी दिन में ढेर सारे ट्वीट्स हुए.#Pujara
चेतेश्वर पुजारा. विराट कोहली के बाद किसी बल्लेबाज़ ने दिन के खेल में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की तो वो चेतेश्वर पुजारा ही रहे. पुजारा ने पहले सेशन में राहुल और मयंक के विकेट के बाद आकर मोर्चा संभाला और बिल्कुल दूसरे टेस्ट जैसी बल्लेबाज़ी. उन्होंने 77 गेंद में सात चौकों के साथ 43 रन बनाए. लेकिन उन्हें भी लंच के बाद येनसन ने परेशान किया और वो आउट होकर लौट गए. कई फै़न्स ने पुजारा की पारी की तारीफ की, वहीं कई ने उन्हें और बेहतर करने की नसीहत दी.विराट ने जिस खिलाड़ी को मना किया वो टीम में आते ही छा गया
Advertisement