# Batter Rahul
मुझे बल्लेबाज राहुल से भी समस्या है. हां, ठीक है... कई लोगों को लग सकता है कि ये एक्सट्रीम है. मुझे ऐसा कहने का कोई हक़ नहीं है. और हां अभी मैं इस लिस्ट में उन लोगों को जोड़ ही नहीं रहा जो भाई! जीवन में कभी बैट पकड़ा है क्या? जैसे कमेंट्स टाइप ही कर रहे होंगे. मैं अभी उन लोगों की बात कर रहा जिनके जीवन में अभी भी डिबेट की जगह है. हां, तो उन सभी लोगों को मैं बताना चाहूंगा कि बल्लेबाज राहुल मुझे क्यों नहीं पसंद. भाई देखो! सबसे बड़ी वजह तो है उनका टुकटुक गेम. राहुल मानो कसम खाकर खेलने उतरते हैं कि पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा डॉट्स खेलेंगे. और ये मैं नहीं आंकड़े कहते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में राहुल ने 17 गेंदें खेली. एक भी बाउंड्री नहीं. आठ गेंदें डॉट. और बाकी की नौ गेंदों में रन बने 12. ना कोई चौका और ना ही छक्का. ऐसा भी नहीं है कि दूसरे एंड से शिखर धवन एकदम विरेंदर सहवाग हुए पड़े थे कि आपको एंकर खेलना था. राहुल के आउट होते वक्त धवन ने 33 गेंदों पर 33 रन बनाए थे. और फिर आया दूसरा वनडे. राहुल ने यहां 79 गेंदों में 36 डॉट्स खेलीं. अंत में वह 79 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट हुए. यानी तकऱीबन आधी गेंदें ऐसी जिनमें आपने स्ट्राइक भी रोटेट नहीं की. यहां तक कि उन्होंने ऐडन मार्करम को इतनी सावधानी से खेला जैसे मार्करम के अंदर प्राइम मुरली और वॉर्न आ गए हों. और यही हाल राहुल का IPL में भी रहता है. दो सीजन पंजाब की कप्तानी करते हुए उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. लेकिन किस कीमत पर? दोनों बार टीम छठे नंबर पर रही. क्योंकि राहुल एक एंड से लगातार अपने खोल में छिपकर विकेट पर अड़े रहते थे. डॉट्स पर डॉट्स खेलते हैं. सिंगल्स तक नहीं निकालते. जिसे दूसरे एंड के बल्लेबाज पर अनावश्यक प्रेशर आता है. और वह विकेट थ्रो कर जाता है.# Captain Rahul
इंटेंसिटी पर तो मैं बात ही नहीं करूंगा. वो तो विराट जैसी कोई नहीं ला सकता. लेकिन आप राहुल की बॉडी लैंग्वेज देखिए. झुके हुए कंधे, एकदम शांत भाव-भंगिमा. कोई जोश ही नहीं. उदय शेट्टी के 'सह लेंगे थोड़ा' जैसे खड़े राहुल कम से कम मुझे तो प्रेरित नहीं ही कर पाते. और बाकी टीम का हाल तो सब देख ही रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ राहुल दूसरे टेस्ट और दो वनडे मैच में कप्तानी कर चुके हैं. और इन तीनों दफा मेजबानों ने भारत को चारों खाने चित किया है. टीम इंडिया कहीं से भी उन्हें चैलेंज करती नहीं दिखी. और ऐसे हाल में कप्तान का रोल और बड़ा हो जाता है. वह अपनी हरकतों, फील्ड प्लेसमेंट, बोलिंग चेंज इत्यादि से टीम का मोराल उठाना चाहता है. लेकिन राहुल का तो.. 'सह लेंगे थोड़ा' एटिट्यूड ही चलता रहता है. कैप्टन बनते ही उनके गिरते स्ट्राइक रेट पर तो दुनिया बात कर ही रही है. फिर चाहे वो IPL हो या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट कप्तानी मिलते ही बैटर राहुल अनावश्यक दबाव ले लेता है. फ़ैन्स मानते हैं कि ये दबाव वह अपनी टीम को बचाने के लिए लेते हैं, लेकिन स्टैट्स इससे एकदम उलट हैं. राहुल द्वारा लिया गया दबाव ना सिर्फ उन्हें बल्कि पूरी टीम को डुबो देता है. उनके बोलिंग चेंज्स हमने पहले वनडे में देखे ही. बोलर्स लगातर पिट रहे थे, हमारे पास वेंकटेश अय्यर के रूप में छठा बोलिंग ऑप्शन भी था. फिर भी राहुल ने उन्हें एक भी गेंद नहीं दी. पंजाब के लिए बीते सीजन रवि बिश्वोई को सिर्फ नौ मैच खिलाए गए. जबकि वह आदिल रशीद के साथ टीम के बेस्ट लेग स्पिन ऑप्शन थे. लगातार फेल होने के बाद भी निकलस पूरन को मौके मिले. राहुल के टीम सेलेक्शन पर शुरू से ही सवाल हैं.'एक चीज जो मैं देखना चाहता हूं वो अटैकिंग फील्ड प्लेसमेंट्स हैं. जब मार्करम आउट हुए तब मैं युज़वेंद्र चहल के लिए एक स्लिप, एक गली और एक गली पॉइंट देखना चाहता था. जब अश्विन बोलिंग करने आए तो आपको एक लेग-स्लिप या शॉर्ट-लेग लगाने की जरूरत थी. जाहिर है कि इससे जरूरी नहीं है कि आपको विकेट मिल ही जाएगा. लेकिन पॉइंट ये है कि बोलर तो फील्ड सेटिंग के हिसाब से ही बोलिंग करेगा ना.'और इन सबके साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो वनडे देखिए. राहुल खुद ओपन कर रहे हैं. जबकि उन्हें पता है कि रोहित के वापस आते ही ओपनिंग स्लॉट उनसे छिन जाना है. ऐसे में आपको नहीं लगता कि वनडे में राहुल को अपना मिडल ऑर्डर का रोल जारी रखना था? और खासतौर से तब, जबकि हमारे पास विस्फोटक फॉर्म से गुजर रहे रुतुराज गायकवाड़ के रूप में ओपनिंग का अच्छा ऑप्शन है. और हमारा मिडल ऑर्डर लगातार हमें डुबो रहा है? क्या ये राहुल एंड राहुल की अकड़ को नहीं दिख रहा? अगले ही साल हमें वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. और उससे पहले मिल रहे मौकों में हम फिर वही गलतियां दोहरा रहे हैं जिनके चलते हम 2019 के वर्ल्ड कप में नाकाम हुए थे. और वो भी इसलिए कि हमारा मेकशिफ्ट कप्तान अपने मनचाहे नंबर पर बैटिंग कर सके? और नंबर भी वो जहां मैनेजमेंट दूसरे प्लेयर्स को देख रहा है?
कहानी उस पेसर की, जिससे विवियन रिचर्ड्स भी डरते थे!
Advertisement