ऋषभ पंत के धमाके के बीच एल्गर क्यों ट्रेंड होने लगे?

10:51 PM Jan 13, 2022 | अविनाश आर्यन
Advertisement
केपटाउन टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 111 रन की जरूरत है. और भारत को साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीत के लिए आठ विकेट की दरकार है. तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. साउथ अफ्रीका ने दो विकेट गंवाकर 101 रन बना लिए हैं. कीगन पीटरसन 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. साउथ अफ्रीका के दोनों ओपनर्स को भारतीय गेंदबाजों ने पैवेलियन भेज दिया. एडन मार्करम 16 रन बनाकर आउट हुए. जबकि कप्तान डीन एल्गर ने 96 गेंदों में 30 रन बनाए. इससे पहले दिन का खेल भारत के 57/2 से शुरू हुआ. पुजारा तीसरे दिन की दूसरी गेंद पर ही चलते बने. उन्हें मार्को येनसन ने कीगन पीटरसन के हाथों कैच आउट कराया. इसके तुरंत बाद रहाणे भी एक रन बनाकर चलते बने. लेकिन विराट कोहली और ऋषभ पंत ने पारी को संभाला. पांचवें विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 94 रन की साझेदारी हुई. कोहली 29 रन बनाकर आउट हुए. कोहली के आउट होते ही टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. निचले क्रम का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक को पार नहीं कर सका. और गिरते विकेट्स के बीच ऋषभ पंत ने वो कर दिखाया, जो इससे पहले किसी भारतीय विकेटकीपर ने नहीं किया था. ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट शतक लगाया. पंत के शतक की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी में 198 रन बनाए. पहली पारी की बढ़त के आधार पर टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने दो विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं. तीसरे दिन के खेल में ऋषभ पंत छाए रहे. और दिन का खेल खत्म होते-होते साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने भी सुर्खियां बटोर ली. आइये जानते हैं ट्विटर पर ट्रेंड हुए चार सबसे बड़े हैशटैग के बारे में.

#RishabhPant

ऋषभ पंत ट्रेंडिंग में सबसे ऊपर  रहे. और हो भी क्यों न? आखिर पंत ने ऐसा कारनामा किया जो अब तक किसी इंडियन विकेटकीपर ने नहीं किया था. ऋषभ पंत ने 133 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और चार छक्कों की मदद से टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा किया. वह साउथ अफ्रीका में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने. पंत के शतक पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा,
'जब आप कामयाब और नाकामयाब होते हैं. इस पर समाज आपके साथ कैसा सलूक करता है. इसका परफेक्ट उदाहरण ऋषभ पंत हैं. वेल प्लेड.
दरअसल, केपटाउन टेस्ट से पहले पंत लगातार दो टेस्ट में फ्लॉप हुए थे. जोहानसबर्ग टेस्ट में एक खराब शॉट को लेकर पंत की खूब आलोचना हुई थी. और उन्हें टीम से बाहर करने की मांग भी उठने लगी थी. लेकिन तीसरे टेस्ट में शतक ठोक पंत ने आलोचना करने वालों के गाल पर जोरदार तमाचा मारा है.

#Elgar

ऋषभ पंत के बाद एल्गर ट्रेंडिंग में खूब रहे. दरअसल, साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 21वें ओवर की चौथी गेंद पर एल्गर के खिलाफ अश्विन ने जोरदार LBW की अपील की. मैदानी अंपायर ने आउट करार दिया. इसके बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान ने रिव्यू लिया. जहां बॉल ट्रैकिंग में पता चला कि गेंद स्टंप के ऊपर जा रही है. मजबूरन मैदानी अंपायर को फैसला बदलना पड़ा. इसके बाद कप्तान कोहली और बाकी खिलाड़ी गुस्से से लाल हो गए. किसी को विश्वास नहीं हो रहा था कि गेंद स्टंप के ऊपर से कैसे चली जाएगी. अंपायर के इस फैसले पर खूब विवाद हो रहा है. खुद कोहली स्टंप के नजदीक जाकर थर्ड अंपायर को सुनाने लगे.

#SENA

ट्विटर ट्रेंड में SENA भी खूब चला. ऋषभ पंत ने केपटाउन टेस्ट में शतक जड़कर बड़ा रिकॉर्ड कायम किया. वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में शतक जड़ने वाले इकलौते एशियाई टेस्ट विकेटकीपर हैं. बस न्यूज़ीलैंड में शतक जड़ना बाकी रह गया है.

#PURANE

PURANE का मतलब पुजारा और रहाणे. पिछले दो टेस्ट मैचों से PURANE खूब ट्रेंडिंग में रहा है. इसकी वजह है चेतेश्वर पुजारा और रहाणे का फ्लॉप होना. दोनों सीनियर बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया. दूसरी पारी में पुजारा ने नौ रन और रहाणे ने एक रन का योगदान दिया. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. एक यूजर ने लिखा,
'थैंक यू पुजारा और रहाणे. वक्त आ गया है कि मिडल ऑर्डर में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को मौका मिले.'
बता दें कि ऋषभ पंत ने भले ही टेस्ट शतक जड़कर व्यक्तिगत तौर पर कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किये. लेकिन सच्चाई ये भी है कि तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने फिर निराश किया. साउथ अफ्रीका के सामने कम से कम 250 रन का लक्ष्य रखना चाहिये था. जिस तरह आखिरी सेशन में मेजबान टीम ने बल्लेबाजी की है. उससे तो यही लग रहा है कि चौथे दिन साउथ अफ्रीका को रन चेज करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी.
पंत पर गौतम गंभीर के जवाब से आप भी सहमत होंगे
Advertisement
Advertisement
Next