धोनी, संगकारा जैसे दिग्गजों को भूल जाइए अब ऋषभ पंत हैं असली किंग!

08:22 PM Jan 13, 2022 |
Advertisement
पहले इंग्लैंड, फिर ऑस्ट्रेलिया और अब साउथ अफ्रीका. ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है. साउथ अफ्रीका की धरती पर ऋषभ पंत ने टेस्ट शतक जड़ दिया है. केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट में ऋषभ पंत ने अपने करियर का चौथा शतक लगाया है. ऋषभ पंत ने 133 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और चार छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. इसके साथ ही वह साउथ अफ्रीका में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए. इतना ही नहीं अब ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शतक लगाने वाले विश्व के तीसरे और एशिया के इकलौते विकेटकीपर हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने ये कारनामा किया था.

#Record-Breaker Rishabh

बता दें कि ऋषभ पंत ने साल 2018 में इंग्लैंड के ओवल में शतक लगाया था. यहां उन्होंने 114 रन की पारी खेली थी. इसके बाद सिडनी टेस्ट में उन्होंने नाबाद 159 रन बनाए थे. और अब साउथ अफ्रीका के केपटाउन में पंत के बल्ले से शानदार शतक निकला है. SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में तीन शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत पहले एशियाई विकेटकीपर भी हैं. अब उन्हें सिर्फ न्यूज़ीलैंड में शतक लगाना बाकी रह गया है. महज 24 साल की उम्र में इससे पहले किसी भी विकेटकीपर ने ये मुकाम हासिल नहीं किया था. वैसे बतौर विकेटकीपर भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है. धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में छह शतक लगाए. जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. ऋषभ पंत अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं. पंत ने चार शतक लगाए हैं. और धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें बस तीन शतक की दरकार है.

# Rishabh Pant Records

बता दें कि ऋषभ पंत के शतक के दम पर भारत ने अपनी दूसरी पारी में 198 रन बनाए. और मेजबान टीम को जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य दिया. पंत ने 139 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में पंत ने चार छक्के भी लगाए. पंत से पहले भारत के किसी भी बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच की एक पारी में दो से ज्यादा छक्का नहीं लगाए थे. पंत बाकियों से दो कदम आगे निकले. एक ही पारी में चार छक्के लगाकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इसके अलावा एशिया के बाहर भारत के किसी विकेटकीपर ने एक से ज्यादा शतक नहीं लगाए हैं. विजय मांजरेकर, अजय रात्रा और ऋद्धिमान साहा ने एशिया के बाहर एक-एक शतक लगाया था. लेकिन ऋषभ एशिया के बाहर तीन शतक लगा चुके हैं. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. दिलचस्प बात ये है कि भारत के महान विकेटकीपर एमएस धोनी एशिया के बाहर कभी शतक नहीं लगा सके. उन्होंने भारत में पांच और पाकिस्तान में एक शतक लगाया था. बताते चलें कि टेस्ट इतिहास में ये सिर्फ छठी बार हुआ हुआ है, जब टीम 200 रन के भीतर सिमटी और कोई बल्लेबाज शतक बनाकर नाबाद पैवेलियन लौटा. ऋषभ पंत से पहले इस फेहरिस्त में जॉर्ज हैडली, डॉन ब्रैडमेन, किम ह्यूज, रामनरेश सरवन और कुमार संगकारा शामिल थे.
पंत पर गौतम गंभीर के जवाब से आप भी सहमत होंगे
Advertisement
Advertisement
Next