भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज 6 फरवरी से शुरू होने वाली है. और इससे पहले ही एक बुरी ख़बर आ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद स्थित इंडियन कैंप में कोविड के कई मामले मिले हैं. कोविड से संक्रमित लोगों में क्रिकेटर्स के साथ सपोर्ट स्टाफ भी शामिल हैं.
कोविड पॉजिटिव हुए लोगों की लिस्ट में ओपनर शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल बताया जा रहा है. इस पूरे मामले में BCCI की मेडिकल टीम से आगे की कंफर्मेशन का इंतजार है. BCCI ने गुरुवार, 3 फरवरी को दोबारा से टेस्ट कराने का फैसला किया है. इस टेस्ट की रिपोर्ट्स आने के बाद ही आगे के एक्शन पर फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि इस सीरीज के तीनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने हैं. इस सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज़ की टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है. कोविड के खतरे को देखते हुए गुजरात क्रिकेट असोसिएशन ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस सीरीज के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में आने की इज़ाज़त नहीं रहेगी.
GCA ने एक ट्वीट कर बताया था,
'हम वेस्ट इंडीज़ टूर ऑफ इंडिया वनडे सीरीज 2022 को होस्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 6 फरवरी को होने वाला पहले वनडे बहुत स्पेशल और ऐतिहासिक है क्योंकि इंडिया अपना 1000वां वनडे मैच खेलेगा. इंडियन टीम यहां तक पहुंचने वाली दुनिया की पहली टीम होगी. अभी के हालात को देखते हुए, सभी मैच बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे.'
वनडे सीरीज के बाद तीन T20I मैच भी खेले जाएंगे. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होंगे. और रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां स्टेडियम की कुल क्षमता के 75 परसेंट दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति होगी.
IPL 2022: मेगा ऑक्शन में इस बार 590 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे!