रोहित के लिए सबसे बड़ा चैलेंज तो मैदान से बाहर ही है!

10:39 PM Feb 04, 2022 |
Advertisement
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए सबसे बड़ी चुनौती उनकी फिटनेस है. ऐसा हम नहीं, टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज अजित आगरकर कह रहे हैं. आगरकर का मानना है कि रोहित को वेस्ट इंडीज़ सीरीज से लेकर विश्वकप तक फिट रहते हुए लगातार खेलना होगा. बता दें कि रोहित हाल के दिनों में लगातार इंजरी से जूझते रहे हैं. और इसी के चलते वह 2020 में न्यूज़ीलैंड दौरे पर दो मैच की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. IPL 2020 में भी रोहित को फिटनेस के चलते कई मैच में बाहर बैठते देखा गया. IPL 2020 के तुरंत बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. लेकिन रोहित चोट की वजह से यहां भी लिमिटेड ओवर सीरीज से बाहर हो गए थे. बाद में पूरी तरह फिट होकर रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के दो टेस्ट में खेले. पिछले साल हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से वह साउथ अफ्रीका दौरे से भी बाहर हो गए थे. जिसके बाद वनडे सीरीज में रोहित की जगह केएल राहुल ने कप्तानी की थी. लेकिन अब रोहित पूरी तरह फिट हो गए हैं. और वेस्ट इंडीज़ सीरीज से वापसी करेंगे. रोहित की फिटनेस और कप्तानी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स के शो पर आगरकर ने कहा,
'मुझे लगता है कि ये अच्छी चीज है कि व्हाइट बॉल फॉर्मेट के लिये एक ही कप्तान हो. और अब रोहित के पास ये जिम्मेदारी है. लेकिन मेरी राय में रोहित शर्मा के लिये सबसे बड़ी चुनौती फिट रहना है. अब से लेकर विश्वकप तक. क्योंकि आप अपने कप्तान से यही चाहेंगे कि वो एक भी गेम मिस न करें. यही विराट कोहली और एमएस धोनी की मजबूती थी कि उन्होंने बहुत ही कम मैच मिस किए. कोहली और धोनी हमेशा फिट रहते थे.'
बता दें कि 6 फरवरी से भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. इसके बाद 16 से 20 फरवरी के बीच तीन मैच की T20I सीरीज भी खेली जाएगी. फिर श्रीलंका के साथ घरेलू सीरीज भी है. भारत को इसी साल ऑस्ट्रेलिया में T20I विश्वकप भी खेलना है. साथ ही कई द्विपक्षीय सीरीज भी खेली जानी है. और फिर 2023 में भारत में ही 2023 वनडे विश्वकप का आयोजन भी होना है. कुल मिलाकर टीम का शेड्यूल काफी बिजी है. ऐसे में वनडे और T20I टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए पूरी तरह से फिट रहना बेहद जरूरी है.
दिनेश कार्तिक ने याद दिलाया कप्तानी पर धोनी का कौन सा वाक्य?
Advertisement
Advertisement
Next