भारत ने अपने 1000वें वनडे मैच में शानदार जीत हासिल की. अहमदाबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज़ को छह विकेट से मात दी. साथ ही तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. टीम इंडिया की जीत के हीरो युजवेंद्र चहल रहे. चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. वेस्ट इंडीज़ की शुरुआत ठीक नहीं रही. मोहम्मद सिराज ने होप को क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने ब्रैंडन किंग और डैरेन ब्रावो को जल्दी निपटा दिया. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 20वें ओवर में लगातार दो गेंद में निकलस पूरन और काइरन पोलार्ड को चलता किया.
वेस्ट इंडीज़ के सात बल्लेबाज 79 रन के भीतर ही पविलियन लौट चुके थे. लगा कि टीम इंडिया 100 रन के भीतर ही मेहमान टीम को समेट देगी. लेकिन जेसन होल्डर ने फेबियन एलेन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. और अपनी टीम को संकट से उबारा. फेबियन एलेन 29 रन बनाकर आउट हुए. जबकि जेसन होल्डर ने चार छक्कों की मदद से 57 रन बनाए. वेस्ट इंडीज़ की पूरी टीम 176 रन पर ऑलआउट हो गयी.
चहल ने चार विकेट, वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट, प्रसिद्ध कृष्णा ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट चटकाया. 177 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को 28 ओवर में ही पूरा कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 60 रन की पारी खेली. जिसमें दस चौके और एक छक्का भी शामिल था. सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 34 और दीपक हूडा ने नाबाद 26 रन की पारी खेली.
बता दें कि टीम इंडिया लंबे समय के बाद अपने घर में वनडे सीरीज खेल रही है. बतौर स्थायी कप्तान रोहित पहली बार टीम को लीड कर रहे थे. ऐसे में मैच के दौरान ट्विटर पर लोग खूब एक्टिव रहे. और तरह-तरह के ट्रेंड्स भी चलाए. आइये हम आपको बताते हैं उन चार हैशटैग के बारे में जो भारत और वेस्ट इंडीज़ के मैच के दौरान ट्रेंडिंग में रहे.
#Rohit Sharma
कप्तान रोहित शर्मा ट्रेंडिंग में सबसे ऊपर रहे. बतौर स्थायी कप्तान रोहित पहली बार वनडे में कप्तानी कर रहे थे. टीम के लिए पहले ही मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी भी की. रोहित शर्मा ने महज 51 गेंदों में दस चौकों और एक छक्का की मदद से 60 रन की पारी खेली. अपने 1000वें वनडे में भारत ने शानदार जीत हासिल की. रोहित की शानदार पारी पर एक यूजर ने लिखा,
' कमाल की इनिंग्स. बतौर स्थायी कप्तान रोहित ने अपने पहले वनडे में ही शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वेल प्लेड हिटमैन.'
#Virat Kohli
पूर्व कप्तान विराट कोहली भी ट्रेंडिंग में रहे. दरअसल मुकाबले के दौरान कई ऐसे पल देखने को मिले. जहां विराट कोहली ने रोहित शर्मा की मदद की. एक यूजर ने लिखा,
' विराट कोहली रोहित को शामरा ब्रूक्स के खिलाफ रिव्यू लेने के लिए सलाह दे रहे हैं. और उनकी मदद कर रहे हैं. विराट कोहली ने मिड ऑफ से बल्ले पर गेंद लगने की आवाज सुनी. जबकि बाकी खिलाड़ी श्योर नहीं थे. '
#Ishan Kishan
तीसरे नंबर पर ट्रेंडिंग में ईशान किशन रहे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की. रोहित और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की. रोहित के आउट होने के तुरंत बाद विराट कोहली चलते बने. इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत. मतलब क्रीज पर ऋषभ पंत और ईशान किशन थे. दोनों बल्लेबाजों को एक साथ देखते ही पुरानी यादें ताजा हो गयी. एक यूजर ने लिखा,
'ईशान किशन और ऋषभ पंत एक साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. The U-19 Reunion. '
बता दें कि 2016 U-19 विश्वकप में ईशान किशन और ऋषभ पंत ही पारी की शुरुआत करते थे. ईशान किशन टीम इंडिया के कप्तान भी थे. और उस विश्वकप में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था.
#Hooda
मुकाबले की शुरुआत से ही दीपक हूडा ट्रेंडिंग में रहे. दीपक हूडा ने वनडे डेब्यू किया. पहले ही मैच में इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. दीपक ने सूर्यकुमार यादव के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए नाबाद 26 रन बनाए. दीपक की पारी को देख एक यूजर ने कृणाल पंड्या पर चुटकी लेते हुए लिखा,
' टीम इंडिया की जीत और दीपक हूडा नाबाद लौटे. ये देख कोई आदमी, कहीं पर किसी वजह से खुश नहीं होगा.'
तो ये थे भारत और वेस्ट इंडीज़ के मुकाबले के चार बड़े ट्विटर ट्रेंड. अब नौ फरवरी को अहमदाबाद में ही दोनों टीमें भिड़ेंगी.
जिन्होंने 2018 में U19 विश्वकप जिताया, उस भारतीय टीम के खिलाड़ी कहां है अब?