वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ दूसरे वनडे में केएल राहुल की वापसी हुई. ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. लगा कि रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लेते हुए ऋषभ पंत को ओपनिंग के लिए भेजा. इस फैसले पर हर कोई हैरान रह गया.
दरअसल, इससे पहले ऋषभ ने कभी भी टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत नहीं की थी. ये अलग बात है कि U-19 के दिनों में वह बतौर ओपनर ही खेला करते थे. 2016 U-19 विश्वकप में ऋषभ पंत और ईशान किशन ने टीम के लिए ओपनिंग की थी. पूरे टूर्नामेंट में ऋषभ पंत ने एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 267 रन बनाए थे. लेकिन यहां परिस्थिति अलग थी.
शिखर धवन फिट होकर टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं. केएल राहुल की वापसी भी हो चुकी है. तो सवाल ये था कि ऋषभ को ओपनिंग भेजने का आइडिया कहां से आया? और उनकी जगह चार नंबर पर केएल राहुल को उतारा गया. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में मैनेजमेंट ने ऋषभ को चौथे नंबर पर जबकि राहुल को ओपनिंग करने भेजा था.
ऋषभ को रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते देख ट्विटर पर क्रिकेट फै़न्स के मिक्स्ड रिएक्शन आए. आइये आपको दिखाते हैं कुछ मज़ेदार ट्वीट. एक यूजर ने लिखा,
'वाह, वाह, वाह. ऋषभ पंत ओपनर के तौर पर. अगर ये प्रयोग काम करता है तो मजेदार होगा.'
जबकि एक यूजर ने रोहित और पंत के लिए लिखा,
'आज के मैच की ओपनिंग जोड़ी. रोहित शर्मा- आयरनमैन और ऋषभ पंत-स्पाइडरमैन.
एक यूजर ने लिखा,
'ऋषभ पंत तक ओपनिंग कर रहे हैं. रुतुराज गायकवाड़ कब करेंगे?'
इसके अलावा एक यूजर ने लिखा,
'मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि रुतुराज गायकवाड़ से पहले ऋषभ पंत वनडे में ओपनिंग करेंगे.'
एक यूजर ने आलोचना करते हुए लिखा,
'इस समय ऋषभ पंत सबसे ज्यादा भाग्यशाली क्रिकेटर हैं. अगर वह मिडल ऑर्डर में परफॉर्म नहीं करते हैं तो उन्हें ओपनिंग के लिए भेजा जाता है. जबकि उनके पास टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने की जीरो तकनीक है. नई गेंद खेलने की तकनीक रखने वाले सैमसन जैसे खिलाड़ियों को डेब्यू वनडे में 46 रन बनाने के बाद भी मौका नहीं मिलता है.'
वहीं एक यूजर ने पंत के समर्थन में लिखा,
'रोहित शर्मा को आगामी चार-पांच मैचों में ऋषभ पंत को बैक करना चाहिए. ऋषभ पंत ओपनिंग में चमत्कार कर सकते हैं. वेल डन रोहित. वास्तव में बहादुर कप्तान.'
बता दें कि बतौर ओपनर अपने पहले वनडे मैच में ऋषभ पंत नहीं चले. भारतीय विकेटकीपर ने 34 गेंद का सामना करते हुए 18 रन बनाए. जिसमें तीन चौके भी शामिल थे. वहीं कप्तान रोहित शर्मा पांच रन बनाकर आउट हुए. जबकि विराट कोहली ने 18 रन की पारी खेली. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने 49 रन की पारी खेली. जिसमें चार चौके और दो छक्का भी शामिल था.
IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शॉर्टलिस्ट कर लिए हैं तीन खास प्लेयर्स