न्यूज़ीलैंड विमिंस और इंडिया विमिंस के एकमात्र T20I मैच में क्या हुआ?

08:29 PM Feb 09, 2022 |
Advertisement
न्यूज़ीलैंड दौरे पर इंडिया विमिंस (India Womens) को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. न्यूज़ीलैंड विमिंस ने एकमात्र T20I मैच में इंडिया विमिंस को 18 रन से हरा दिया. न्यूज़ीलैंड की इस जीत में तेज गेंदबाज ली ताहुहु का बड़ा योगदान रहा. ताहुहु ने पहले बल्ले से 14 गेंदों में 27 रन की पारी खेली. इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में 27 रन देकर एक विकेट चटकाया. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ताहुहु को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया. इससे पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. क्वींसटाउन में खेले गए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड विमिंस ने निर्धारित 20 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 155 रन बनाए. अनुभवी सूजी बेट्स ने 36 रन बनाए. जबकि कप्तान सोफी डिवाइन ने महज 23 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली. एमेलिया केर ने 17, मैडी ग्रीन ने 26 और ली ताहुहु ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन की पारी खेली. इंडिया विमिंस की तरफ से तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार ने 16 रन देकर दो विकेट झटके. दीप्ति ने भी दो विकेट चटकाए. जबकि स्पिन गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ ने 39 रन खर्च कर एक विकेट झटके. स्मृति मांधना की गैरमौजूदगी में शफाली वर्मा के साथ यास्तिका भाटिया ओपनिंग करने उतरीं. यास्तिका ने 26 और शफाली ने 13 रन बनाए. जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 रन का योगदान दिया. चौथे नंबर पर एस मेघना ने सबसे ज्यादा 37 रन की पारी खेली. वहीं ऋचा घोष ने नौ गेंद में 12 रन बनाए. इंडिया विमिंस की पूरी टीम 20 ओवर्स में 137 रन ही बना सकी. लिहाजा न्यूज़ीलैंड विमिंस ने अपने समर सीजन की शुरुआत जीत के साथ की. बता दें कि अब इंडिया विमिंस मेजबान न्यूज़ीलैंड विमिंस के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. 12 फरवरी से लेकर 24 फरवरी के बीच सीरीज के सभी मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद 3 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक न्यूज़ीलैंड में ही 2022 विमिंस क्रिकेट विश्वकप खेला जाएगा.
IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शॉर्टलिस्ट कर लिए हैं तीन खास प्लेयर्स
Advertisement
Advertisement
Next