सिर्फ पांच रन बनाने वाले रोहित शर्मा क्यों बने भारत की जीत के हीरो?

06:19 PM Feb 09, 2022 |
Advertisement
टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. दूसरे वनडे में इंडिया ने वेस्ट इंडीज़ को 44 रन से मात दी. साथ ही तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है. इंडिया की जीत के हीरो प्रसिद्ध कृष्णा रहे. भारत के इस तेज गेंदबाज ने सिर्फ 12 रन खर्च कर चार विकेट अपने नाम किये. शानदार गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. बता दें कि बतौर स्थाई कप्तान रोहित शर्मा की ये पहली वनडे सीरीज जीत है. इससे पहले वेस्ट इंडीज़ के कार्यवाहक कप्तान निकलस पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा पांच रन बनाकर आउट हुए. जबकि पहली बार ओपनिंग करने आए ऋषभ पंत 18 रन बनाकर चलते बने. कोहली ने भी इतने ही रन का योगदान दिया. केएल राहुल 49 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव के 64 रन की बदौलत भारत ने 50 ओवर्स में नौ विकेट खोकर 237 रन बनाए. जीत के लिए 238 रन का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज़ की टीम 193 रन पर ही सिमट गई. मेहमान टीम के लिए शमार ब्रूक्स ने 44 रन बनाए. जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे. निचले ऑर्डर में अकील हुसैन ने 34 और ओडिएन स्मिथ ने 24 रन का योगदान दिया. भारतीय गेंदबाजों ने मैच में कमाल की गेंदबाजी की. प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने वनडे करियर की बेस्ट गेंदबाजी करते हुए नौ ओवर में तीन मेडन के साथ सिर्फ 12 रन खर्च किये और चार विकेट झटके. शार्दुल ठाकुर ने दो बल्लेबाजों को आउट किया. जबकि मोहम्मद सिराज, चहल, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक हूडा ने एक-एक विकेट हासिल किये. इस मैच के दौरान ट्विटर पर फै़न्स खूब एक्टिव रहे. और मैच से रिलेटेड कई हैशटैग भी चलाए. हम इस आर्टिकल के जरिये आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही चार ट्विटर ट्रेंड्स के बारे में.

# Rohit Sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ट्रेंडिंग में नंबर वन पर रहे. इसके पीछे की वजह उनकी बल्लेबाजी नहीं बल्कि कप्तानी रही. दरअसल पिछले दस सालों में ये सिर्फ दूसरा मौका है, जब टीम इंडिया ने अपने घर में किसी टीम के खिलाफ के 240 रन के भीतर लक्ष्य को डिफेंड किया है. इससे पहले 2013 में टीम इंडिया ने दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 167 रन डिफेंड किए थे. दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित की फील्ड प्लेसमेंट और बोलिंग चेंज की खूब तारीफ हो रही है. एक रोहित फैन ने लिखा,
'आज रोहित शर्मा की बल्लेबाजी ने हमलोगों को निराश किया. लेकिन उनकी कप्तानी ने वाकई ख़ुश कर दिया. रोहित का फैन होने पर मुझे गर्व है. भारतीय टीम सुरक्षित हाथों में है.'

# Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी ट्रेंड में शामिल रहे. दिलचस्प बात ये है कि चहल गेंदबाजी की वजह से नहीं बल्कि अपनी बैटिंग को लेकर ट्विटर पर चर्चा में रहे. दूसरे वनडे में चहल ने नाबाद 11 रन बनाए. जिसमें एक चौका भी शामिल था. अपनी छोटी पारी के दौरान चहल ने अल्ज़ारी जोसेफ की गेंद पर स्ट्रेट ड्राइव के जरिये चौका लगाया. बस फिर क्या था, चहल के स्ट्रेट ड्राइव पर लोग फ़िदा हो गए. एक यूजर ने लिखा,
'दाएं हाथ का बल्लेबाज़. MRF बैट. स्ट्रेट ड्राइव खेलकर चौका लगा रहा है. वो कोई और नहीं बल्कि युजवेंद्र चहल हैं.'

# Rishabh Pant

इंडिया का मैच हो और ऋषभ पंत ट्रेंडिंग में न हो. ऐसा कभी हुआ है क्या? वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ ऋषभ पंत ओपनिंग करने उतरे. और ये देखते ही सबकी भौंहें तन गई. सवाल होने लगे कि टीम में केएल राहुल की वापसी हुई है. तो पंत को ओपनिंग क्यों भेजा गया? और राहुल को नंबर चार पर क्यों? बस इसी पर बहस छिड़ गई. कई यूजर्स पंत के पक्ष में और कई उनके खिलाफ बात करने लगे. ऐसे में एक यूजर ने पंत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
'कोई फर्क नहीं पड़ता कि पंत किस पोजीशन पर खेलते हैं. सिर्फ उन्हें टीम में रखिये. वरना ऋषभ को ड्रॉप करने पर टीम इंडिया एक कदम पीछे ही जाएगी, चाहे कोई भी फॉर्मेट हो.'

# Prasidh Krishna

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अपनी शानदार गेंदबाजी की वजह से ट्रेंड्स में रहे. प्रसिद्ध ने शुरुआत के पांच ओवर में दो मेडन डाले और सिर्फ चार खर्च कर तीन विकेट झटके. प्रसिद्ध की किफ़ायती गेंदबाजी को देख एक यूजर ने तो उन्हें डेल स्टेन तक कह डाला. यूजर ने प्रसिद्ध की कोहली की साथ वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
'विराट कोहली की गाइडेंस में प्रसिद्ध कृष्णा डेल स्टेन की तरह लगते हैं.'
बताते चलें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में ही 11 फरवरी को खेला जाएगा.
वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ दूसरे मैच से किसका पत्ता कटेगा?
Advertisement
Advertisement
Next