मेगा ऑक्शन में किन दो युवा तेज गेंदबाजों पर लगेगी करोड़ों की बोली?

07:58 PM Feb 11, 2022 |
Advertisement
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. अश्विन ने कहा है कि तेज गेंदबाज आवेश खान पर कई फ्रैंचाइज की निगाहें हैं. और उन पर बड़ी बोली लग सकती है. अश्विन ने ये भी कहा कि वह आवेश खान पर बिडिंग वॉर की कल्पना कर सकते हैं. ठीक वैसे ही, जैसे विजय माल्या ने IPL 2010 की नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए किया था. इसके अलावा अश्विन ने तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी का भी नाम लिया, जिन्हें खरीदने के लिए फ्रैंचाइज बढ़-चढ़कर बोली लगा सकती है. बता दें कि आवेश खान इंडिया के उभरते सितारे हैं. आवेश दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. IPL 2021 में 25 साल के इस तेज गेंदबाज ने 16 मैचों में 18.75 के ऐवरेज से 24 विकेट झटके. हर्षल पटेल के बाद आवेश खान टूर्नामेंट के दूसरे लीडिंग विकेटटेकर थे. अपने यूट्यूब चैनल पर रविचन्द्रन अश्विन ने कहा,
'आवेश खान के लिए निश्चित रूप से बिडिंग वॉर होने जा रहा है. इसमें कोई शक नहीं है, ये गारंटी है. जैसे विजय माल्या ने 2010 में मुझे खरीदने के लिए CSK के साथ लड़ाई लड़ी. मैं इस साल पार्थ जिंदल या किरण राव को आवेश खान के लिए लड़ते हुए देख सकता हूं. वे किसके साथ लड़ेंगे? खैर, वह कोई भी टीम हो सकती है.'
वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी के बारे में अश्विन ने कहा,
'पिछले सीजन कार्तिक त्यागी ने अपनी सटीक यॉर्कर से राजस्थान को एक मैच में जीत दिलाई थी. कार्तिक युवा हैं और उनके पास गति भी है. कार्तिक धीमी गति से गेंद डालने में माहिर हैं. साथ ही परिस्थितियों में अच्छी तरह से ढल जाते हैं. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कार्तिक त्यागी टीम इंडिया के साथ थे. तो फ्रैंचाइज उनमें जरूर इनवेस्ट करना चाहेगी.'
बताते चलें कि रविचंद्रन अश्विन खुद नीलामी में उतरने वाले हैं. उन्हें दिल्ली ने रिटेन नहीं किया. अश्विन की बेस प्राइस दो करोड़ है. जबकि आवेश खान और कार्तिक त्यागी की बेस प्राइस 20-20 लाख है. IPL 2022 का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होगा. कुल 590 खिलाड़ी इस बड़ी नीलामी में हिस्सा लेने जा रहे हैं.

Ind VS WI: रोहित शर्मा कैसे बन गए भारत की जीत के हीरो?

Advertisement

Advertisement
Next