'उप-कप्तान केएल राहुल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 16 फरवरी 2022 से शुरू होने वाली तीन मैच की T20I सीरीज से बाहर हो गए है.'उनके बाहर होने का कारण बताते हुए BCCI ने लिखा,
'9 फरवरी 2022 को हुए दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग करते हुए राहुल की ऊपरी बाईं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है, वहीं अक्षर पटेल ने कोविड-19 से उबरने के बाद आखिरी स्टेज का रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है. अब वो बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में जाकर इस दिशा में काम करेंगे.'इसके साथ ही रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों का ज़िक्र करते हुए BCCI ने लिखा,
'ऑल इंडिया सेलेक्शन कमिटी ने रिप्लेसमेंट के तौर पर रुतुराज गायकवाड़ और दीपक हूडा को टीम में शामिल किया है.'
# T20I सीरीज
T20I सीरीज में भारत की स्क्वॉड इस प्रकार है, रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़ और दीपक हूडा. बता दें कि भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच तीनों T20I मुकाबले कोलकाता में 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे.प्रो कबड्डी लीग: टॉप स्पॉट पर बैठे पटना का पुणेरी से होगा कड़ा मुकाबला
Advertisement