किसने सोचा था विंडीज़ से जीतने के बाद कोहली से जुड़े ऐसे ट्वीट्स करेंगे लोग!

04:51 PM Feb 11, 2022 |
Advertisement
टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में वेस्ट इंडीज़ का 3-0 से क्लीन-स्वीप कर दिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने वेस्ट इंडीज़ को 96 रन से मात दी. भारत की जीत के हीरो श्रेयस अय्यर रहे. जिन्होंने वापसी पर शानदार 80 रन की पारी खेली. अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. जबकि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए.

# Team India Batting

इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन दोनों ओपनर नाकाम रहे. 50 रन के भीतर ही रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली बैक टू पविलियन थे. रोहित ने 13, धवन ने 10 रन बनाए जबकि  कोहली खाता खोले बिना आउट हो गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने जिम्मेदारी उठाई. दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी की. अय्यर ने नौ चौकों की मदद से 80 रन बनाए. जबकि पंत ने 56 रन की पारी खेली जिसमें छह चौके और एक छक्का भी शामिल था. निचले क्रम में वॉशिंगटन सुंदर ने 33 और दीपक चाहर ने 38 रन की पारी खेली. पूरी टीम 265 रन पर सिमट गई. और विंडीज़ को मिला 266 का लक्ष्य. विंडीज़ की तरफ से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत फिर खराब रही. 25 रन के भीतर तीनों ऊपरी बल्लेबाज आउट. कप्तान निकलस पूरन ने 34 रन की पारी खेली. निचले क्रम में अल्ज़ारी जोसेफ ने 29 रन और ओडेन स्मिथ ने 18 गेंदों में ताबड़तोड़ 36 रन ठोके. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट झटके. जबकि कुलदीप यादव और दीपक चाहर को दो-दो विकेट मिले. बता दें कि भारत और वेस्ट इंडीज़ के मुकाबले के दौरान ट्विटर पर फै़न्स काफी एक्टिव रहे. और जमकर हैशटैग चलाए. इस स्टोरी के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं तीसरे वनडे के चार बड़े ट्विटर ट्रेंड्स.

# Virat Kohli 

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ट्रेंड्स में सबसे ऊपर रहे. उनके 71वें शतक का इंतजार कर रहे फै़न्स को निराशा मिली. तीसरे वनडे में कोहली खाता भी नहीं खोल सके. पूरी सीरीज में कोहली ने सिर्फ 26 रन बनाए. किंग कोहली के खराब प्रदर्शन पर एक यूजर ने तो उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की मांग कर दी. उन्होंने लिखा,
'तीन मैच में सिर्फ 26 रन. जिसमें एक डक वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ. किसी को तुरंत ही कोहली को टीम से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए. कई यंग टैलेंटेड प्लेयर्स कतार में खड़े हैं.'
# Rishabh Pant टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी ट्रेड्स में शामिल रहे. पंत पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और शानदार 56 रन की पारी खेली. अक्सर पंत की निरंतरता पर सवाल खड़े होते रहे हैं. इस पारी के बाद एक यूजर ने पंत के आलोचकों को करारा जवाब देते हुए लिखा,
'ऋषभ पंत पिछले छह वनडे मैच में- 62 रन की पारी खेली, जब टीम इंडिया के 60 रन के भीतर चार विकेट गिर गए थे. 71 गेंद में 85 रन तब बनाए, जब टीम इंडिया ने 50 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए थे. 54 गेंद में 56 रन की पारी तब खेली, जब टीम इंडिया ने 50 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए. अगर ये प्रेशर सिचुएशन नहीं है. तो आप ही मुझे बढ़िया प्रेशर सिचुएशन दिखाइए.'
#Deepak Chahar  टीम इंडिया के गेंदबाज दीपक चाहर ट्रेंड्स में तीसरे नंबर पर रहे. दिलचस्प बात ये है कि दीपक अपनी गेंदबाजी के लिए नहीं, बल्कि बल्लेबाजी की वजह से ट्रेंड्स में शामिल रहे. दीपक ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 38 रन की पारी खेली. जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे. दीपक की शानदार बल्लेबाजी देख एक यूजर ने लिखा,
'दीपक चाहर धीरे-धीरे ही सही, लेकिन नंबर आठ पोजीशन को अपना बना रहे हैं. इस समय वह शार्दुल ठाकुर से बेहतर व्हाइट बॉल ऑलराउंडर हैं. अगर दीपक नई गेंद से बढ़िया गेंदबाजी करते हैं. और रोहित का भरोसा जीतते हैं. तो हमारी टीम की कई प्रॉब्लम्स खत्म हो जाएगी.'
#Rohit Sharma मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा भी ट्रेंड्स का हिस्सा रहे. बतौर स्थायी कप्तान रोहित की ये पहली वनडे सीरीज जीत है. इससे पहले रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी. इस पर एक यूजर ने लिखा,
 'न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20I में 3-0 से जीत. अब वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से जीत. कप्तान रोहित शर्मा के युग की शुरुआत व्हाइटवॉश से हुई है.'
बता दें कि भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच अब तीन मैच की T20I सीरीज खेली जाएगी. अहमदाबाद से दोनों टीमें कोलकाता जाएगी. ईडन गार्डन में 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी के बीच तीन T20I मुकाबले खेले जाएंगे.

Ind VS WI: रोहित शर्मा कैसे बन गए भारत की जीत के हीरो?

Advertisement

Advertisement
Next