# Ishan Kishan
इसी वीकेंड, 12 और 13 फरवरी को होने वाले IPL ऑक्शन के लिए ईशान ने अपनी बेस प्राइस दो करोड़ रखी है. इस बारे में बात करते हुए पूर्व इंडियन स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा,'मैं ईशान किशन का फैन हूं. वह अपने दम पर किसी भी दिन 30 गेंदों पर 70-80 रन कूटकर अपनी टीम को मैच जिता सकते हैं. वह आने वाले दिनों में एक बहुत बड़े प्लेयर बनेंगे. अगर उनके जैसा कोई प्लेयर किसी टीम में जाता है तो उसे लीडरशिप का जिम्मा भी देना चाहिए. जिस तरह से उनकी उम्र बढ़ेगी, जिम्मेदारियों के साथ वह और बड़े बन जाएंगे. वह पहले ही झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं. ऑक्शन में RCB निश्चित तौर पर उन्हें टार्गेट करेगी. हालांकि यह आसान नहीं होगा क्योंकि ऑक्शन में कई टीम्स उनके लिए जाएंगी.'ईशान के बारे में भज्जी के साथ और भी कई दिग्गज बात कर रहे हैं. KKR के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक भी ईशान को काफी हाई रेट करते हैं. उन्होंने ईशान के बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा,
'उनके पास बेहतरीन स्किल्स हैं. वह पहली गेंद से अटैक कर सकते हैं. यह ऐसी कला है जो हर प्लेयर के पास नहीं होती. आजकल के वक्त में प्लेयर्स पहली ही गेंद पर अटैक करने की बहुत कोशिश करते हैं. और ऐसा करने में कामयाब रहने वाली टीम्स ने मल्टी-नेशनल टूर्नामेंट्स में लगातार अच्छा किया है. इसलिए ईशान के पास निश्चित तौर से किसी टीम में फिट होने का अच्छा चांस है.'हाल में आई रिपोर्ट्स की मानें तो कई टीम्स को ईशान किशन में इंट्रेस्ट है. हालांकि देखने वाली बात ये होगी कि ईशान किस टीम के हाथ लगते हैं.
Ind VS WI: रोहित शर्मा कैसे बन गए भारत की जीत के हीरो?
Advertisement