शानदार रहे पिछले दो सीजन
प्रदर्शन के हिसाब से बात की जाए तो IPL के पिछले दो सीजन शिखर धवन के लिए बढ़िया रहे हैं. उन्होंने IPL 2020 और IPL 2021, दोनों में 500 से ज्यादा रन बनाए. वहीं साल 2020 वाले सीजन में तो वो बैक टू बैक दो शतक जड़ने वाले IPL इतिहास के पहले खिलाड़ी भी बने. इसी दौरान उन्होंने लीग में अपने 5,000 रन भी पूरे किए थे. शिखर धवन IPL 2020 में तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे. वहीं IPL 2021 में 587 रन बनाकर वो सीजन के चौथे टॉप स्कोरर रहे. शिखर धवन को IPL 2018 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर 5.2 करोड़ रुपये में खुद से जोड़ा था. लेकिन, 2019 के ऑक्शन में ट्रेड के जरिए वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने और तब से 2021 तक वो दिल्ली के लिए ही खेले. इस बार के ऑक्शन में भी दिल्ली ने उन्हें खुद से जोड़े रखने की भरपूर कोशिश की लेकिन पंजाब किंग्स ने ऐसा होने नहीं दिया और अच्छी खासी रकम देकर धवन की डील अपने नाम कर ली.वीडियो: शिखर धवन ने क्यों कहा- मैं मीडिया की नहीं सुनता?
Advertisement