#Wanindu Hasaranga
इस श्रीलंकाई स्पिनर को पिछले सीज़न RCB की टीम ने अपने साथ जोड़ा था. इस बार ये खिलाड़ी फिर से एक करोड़ के बेस प्राइज़ पर ऑक्शन का हिस्सा बनने आया. लेकिन इस खिलाड़ी पर पैसों की ऐसी बारिश हुई कि इनसे महंगा विदेशी खिलाड़ी कोई भी नहीं रहा. वनिंदु को RCB की टीम ने ही 10 करोड़ 75 लाख में खरीदा. वनिंदु को इतनी बड़ी रकम मिलेगी इसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी.#Nicholas Pooran
निकोलस पूरन. पिछले सीज़न महज़ आठ की एवरेज से बल्लेबाज़ी. उससे पिछले सीज़न भी बहुत बड़ा कमाल नहीं किया. पंजाब किंग्स के लिए खेले इस खिलाड़ी ने बल्ले से हमेशा निराश किया. लेकिन इस बार फिर इन पर पैसों की बारिश हुई है. पूरन को इस सीज़न सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने मोटी 10 करोड़ 75 लाख की रकम में खरीदा है.#Abhishek Sharma
सनराइज़र्स हैदराबाद के खेमे का हिस्सा रहे अभिषेक शर्मा ने अब तक ऐसा प्रदर्शन नहीं दिखाया है जिस पर भरोसा करके उन्हें करोड़ों में बड़ी रकम दी जाए. लेकिन अभिषेक शर्मा जब ऑक्शन में उतरे तो उन पर एक नहीं कई टीमों ने मोटी बोलियां लगाई. सनराइज़र्स की टीम ने एक बार फिर इस खिलाड़ी पर बोली लगाई और साढ़े छह करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया.#Rahul Tripathi
राहुल त्रिपाठी. कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के स्टार बल्लेबाज़. 2017 से IPL खेल रहे हैं. पिछले सीज़न KKR के लिए 397 रन बनाए भी. लेकिन फिर भी राहुल त्रिपाठी को 2022 के ऑक्शन में इतनी बड़ी रकम मिलेगी. इसकी उम्मीद कम ही लोगों को थी. राहुल को ऑक्शन में आठ करोड़ 50 लाख की रकम में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीदा है.#Krunal Pandya
मुंबई इंडियंस के लिए पिछले सीज़न को याद करें तो कृणाल पंड्या के लिए बहुत ज़्यादा उम्मीदें नहीं थीं. पंड्या ऑक्शन में उतरे और लखनऊ की नई फ्रेंचाइज़ ने इस खिलाड़ी पर जमकर भरोसा जताया. ऑक्शन में लखनऊ के मालिक कृणाल को खरीदने के लिए अड़े रहे. आखिरकार लखनऊ ने इस ऑल-राउंडर को आठ करोड़ 25 लाख की रकम देकर अपने साथ जोड़ लिया. इन खिलाड़ियों के अलावा रियान पराग, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान जैसे कई खिलाड़ियों को ऑक्शन में सबसे मोटी रकम मिलीं.Ind VS WI: रोहित शर्मा कैसे बन गए भारत की जीत के हीरो?
Advertisement