क्या है रसीख सलाम की कहानी?
रसीख सलाम डार जम्मू कश्मीर से आते हैं. 2019 के मार्च महीने तक उन्होंने जम्मू कश्मीर और IPL में क्रिकेट भी खेला. लेकिन इसके बाद उन पर गलत उम्र बताने का आरोप लगा और BCCI की जांच में वो दोषी पाए गए. जिसके बाद उन्हें दो साल के लिए BCCI के अंतर्गत होने वाले तमाम तरह के क्रिकेट से बैन कर दिया गया. बैन की वजह से उन्हें उस वक्त साल 2019 में इंग्लैंड जाने वाली अंडर-19 टीम से भी बाहर कर दिया गया. बैन होने से पहले ही उन्होंने मार्च के महीने में मुंबई इंडियंस की तरफ एकमात्र IPL मैच खेला था. जिसमें उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार ओवर के स्पेल में 42 रन दिए थे. जबकि बल्लेबाज़ी करते हुए वो नॉट-आउट चार रन बनाकर लौटे थे. इस खिलाड़ी को BCCI ने बैन किया तो उस वक्त उनकी IPL टीम मुंबई इंडियंस ने इस टैलेंट को खत्म होने से बचाने की ठान ली. उन्हें जम्मू कश्मीर से मुंबई बुलाया गया और नवी मुंबई में रिलायंस की खुद की ट्रेनिस फेसिलिटी में उन्हें स्कॉलरशिप प्रोग्राम के जरिए ट्रेनिंग भी दी गई.कोलकाता की टीम:
आंद्रे रसेल(रिटेन), वरुण चक्रवर्थी(रिटेन), वेंकटेश अय्यर(रिटेन), सुनील नरेन(रिटेन), पेट कमिंस, श्रेयस अय्यर, नितिश राणा, सैम बिलिंग्स, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, एलेक्स हेल्स, रसिख डार, टिम साउदी, बाबा इंद्रजीत, चमिका करुणारत्ने, अभिजीत तोमर, रमेश कुमार, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा.दिल्ली कैपिटल्स के किरन कुमार ग्रांधी को MI और CSK के फैंस क्यों कोस रहे हैं?
Advertisement