# चुनौतियां
भारत के लिए इस मैच की सबसे बड़ी चुनौती ओपनिंग जोड़ी है. केएल राहुल के ना रहने के चलते भारत को देखना होगा कि रोहित के साथ ओपनिंग करने कौन जाएगा. लगभग साल भर पहले, अपनी कप्तानी के दौर में विराट कोहली ने दावा किया था कि वह रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे. ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर जैसे युवाओं ने IPL में इस रोल को बखूबी निभाया है. विंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत ने ऋषभ पंत को भी ओपनर के तौर पर आजमाया था. लेकिन यहां पंत और विराट के मिडल ऑर्डर में खेलने के चांस ज्यादा हैं. ऐसे में ईशान किशन को ओपनिंग करते देखा जा सकता है. बाकी की टीम में जाने-पहचाने चेहरे ही दिखने की उम्मीद है. जबकि वेस्ट इंडीज़ की बात करें तो उनके पास पावर हिटर्स की भरमार है. और उनकी सबसे बड़ी चुनौती उन पावर हिटर्स से उनका बेस्ट लेने की है.# उम्मीदें
टीम इंडिया के बिग हिटर्स में शामिल ऋषभ पंत का T20I रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. उनके स्टेटस के हिसाब से पंत का 122.87 का स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा नहीं माना जा सकता. इस सीरीज में वह टीम के वाइस कैप्टन हैं. साथ ही उम्मीद है कि इस बार उनका रोल भी क्लियर रहेगा. और वह इस रोल को अच्छे से निभाएंगे. विंडीज़ की ओर से जेसन होल्डर टेस्ट और वनडे में तो छाए रहते हैं. लेकिन T20I वर्ल्ड कप के दौरान वह मुख्य टीम से बाहर रहे थे. लेकिन हाल ही में हुए IPL 2022 ऑक्शन के दौरान जिस तरह से उन पर बोलियां लगीं, उम्मीद है कि वह अपने प्रदर्शन से इन्हें सही भी साबित करेंगे. वह गेंद और बल्ले दोनों से विंडीज़ की बड़ी उम्मीदों में शामिल रहेंगे.# कौन अंदर- कौन बाहर?
ईशान किशन से ओपनिंग कराने की स्थिति में इंडिया का नंबर पांच और छह कौन होगा? इन दो स्थानों में से एक सूर्यकुमार यादव को मिलने की उम्मीद रहेगी. जबकि दूसरे के लिए टीम की स्ट्रैटेजी पर ध्यान देना होगा. अगर उन्हें छठा बोलिंग ऑप्शन चाहिए तो वेंकटेश या दीपक हूडा में से किसी एक को मौका मिल सकता है. या फिर टीम श्रेयस अय्यर के साथ जा सकती है. बोलर्स में लेफ्ट-आर्म रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. क्योंकि बाकी के दो स्पिनर्स युज़वेंद्र चहल और रवि बिश्नोई एक जैसे लेग स्पिनर्स ही हैं. पेस बोलिंग में भारत के पास छह शुद्ध ऑप्शंस हैं. और जैसा कि रोहित ने कहा, भारत अब T20I वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर टीम बनाएगा. ऐसे में टीम भुवनेश्वर कुमार या दीपक चाहर पर आवेश खान को वरीयता दे सकती है. और डेथ बोलिंग के चलते शार्दुल ठाकुर की जगह हर्षल पटेल को मिल सकती है.IPL ऑक्शन 2022: 10 गेंद में मारी 50, KKR की टीम ने टेनिस बॉल से खेलने वाले को बुला लिया
Advertisement