# Unsold Raina
रैना ने ऑक्शन में अपना नाम दो करोड़ वाली कैटेगरी में रजिस्टर कराया था. लेकिन किसी भी टीम ने उनमें इंट्रेस्ट नहीं दिखाया. बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना का नाम ऑक्शन में सिर्फ एक बार के लिए आया. ऑक्शन के दूसरे दिन हुए एक्सिलरेटेड प्रोसेस के दौरान किसी भी टीम ने रैना के बारे में पूछताछ नहीं की. इस मसले पर बात करते हुए डल ने क्रिकबज़ से कहा,'इसके दो-तीन हिस्से हैं. उन्होंने UAE में ही अपनी लॉयल्टी खो दी थी. हमें इस चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं है कि ऐसा क्यों हुआ था लेकिन आपको पता है कि इस बारे में बहुत अफवाहें हैं. इसलिए उन्होंने अपनी लॉयल्टी खो दी. उन्होंने सारी टीम, महेंद्र सिंह धोनी की लॉयल्टी खोई. इसलिए अगर आप ऐसा कुछ कर देते हैं, तो इस बात के मौके कम ही होते हैं कि आपको दोबारा बुलाया जाए. वह फिट नहीं हैं और वह शॉर्टपिच गेंदों से डरते हैं.'बता दें कि IPL2020 के दौरान रैना UAE छोड़कर भारत लौट आए थे. और उस वक्त इस बारे में बहुत सी बातें हुई थीं. लेकिन इसके बाद भी CSK ने IPL2021 के लिए उन्हें रीटेन किया. घुटने की चोट के चलते रैना ने इस सीजन के अंतिम कुछ मैच मिस किए थे. और कहने वाले ये भी कह रहे कि फिटनेस और पिछले IPL के बाद कंपटिटिव क्रिकेट ना खेलने के चलते भी रैना को इस सीजन किसी टीम ने नहीं खरीदा. IPL में रैना के नाम 205 मैच में 5528 रन हैं. उन्होंने एक शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए हैं. CSK के अलावा उन्होंने IPL 2016 और 2017 में गुजरात लॉयन्स की कप्तानी भी की थी. एक प्लेयर के तौर पर उन्होंने CSK के साथ कुल चार IPL खिताब जीते हैं.
अर्जुन सचिन तेंडुलकर उर्फ़ 'लग्जरी आइटम' के बिकने में क्या दिक्कत है?
Advertisement