भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच दूसरा T20I मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में ही खेला जाएगा. तीन मैचों की T20I सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले T20I मैच में छह विकेट की शानदार जीत हासिल की. इस जीत के हीरो रवि बिश्नोई रहे. उन्होंने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा भी गया.
इससे पहले कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. वेस्ट इंडीज़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में सात विकेट खोकर 157 रन बनाए. टीम की तरफ से स्टार बल्लेबाज निकलस पूरन ने सबसे ज्यादा 43 गेंदों में 61 रन की पारी खेली. जिसमें चार चौके और पांच छक्के भी शामिल थे.
158 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला ईडन गार्डन में खूब चला. उन्होंने महज 19 गेंदों में 40 रन की पारी खेली. जबकि सूर्यकुमार यादव ने महज 18 गेंदों में 34 रन ठोक टीम इंडिया को जीत दिला दी.
अब दोनों टीमें एक बार फिर दूसरे T20I मैच में आमने-सामने होंगी. वेस्ट इंडीज़ के लिए ये मुकाबला करो या मरो जैसा है. हारे तो वनडे सीरीज के बाद वेस्ट इंडीज़ की टीम T20I सीरीज भी गंवा देगी.
#Pitch Report
पिच रिपोर्ट की बात करें तो ईडन गार्डन की पिच स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनों को मदद करती है. लेकिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही फैसला नहीं रहेगा. अक्सर हमने देखा है कि मैच बढ़ने के साथ-साथ ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती रही है. यहां पिछले नौ मुकाबलों में लक्ष्य चेज करने वाली टीम ने छह में जीत हासिल की है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही रहेगा. बारिश की कोई आशंका नहीं है.
खैर ये तो हो गई पिच के मिज़ाज की बात. अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि दूसरे T20I मैच में टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है. बदलाव की बात करें तो रोहित शर्मा विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ जाना पसंद करेंगे. दरअसल, पहला मैच जीतने के बाद जब रोहित से श्रेयस अय्यर के प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा,
प्लेइंग इलेवन से श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी का बाहर होना थोड़ी ज्यादती है. लेकिन हमें ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी, जो मिडल ओवर्स में गेंदबाजी भी कर सके. इसी कारण हमने आज श्रेयस को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. ये अच्छा भी है कि टीम में जगह पाने के लिए खिलाड़ियों के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन है. हमने श्रेयस अय्यर को पहले ही साफ़ कर दिया था कि आगे T20I विश्वकप है. और हम ऑप्शन की तलाश में हैं. सारे लड़के प्रोफेशनल हैं. और टीम की जरूरत को अच्छी तरह से समझते हैं. वे जानते हैं कि टीम पहले आती है. खिलाड़ी बाद में.’
रोहित के इस बयान का मतलब है कि पहले मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों को इस मैच में भी मौका दें. हां, युजवेंद्र चहल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी जगह कुलदीप यादव को लाया जा सकता है. आइए एक नजर डालते हैं दूसरे मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में.
#Team India Playing 11
टॉप ऑर्डर की बात करें तो रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ही ओपनिंग करेंगे. पहले मैच में ईशान काफी संघर्ष करते हुए दिखे थे. 42 गेंदों में सिर्फ 35 रन ही बना सके थे. तीसरे नंबर पर विराट कोहली, जबकि चौथे नंबर पर ऋषभ पंत उतर सकते हैं. हालांकि T20I फॉर्मेट में पंत की जगह पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. उनका बल्ला चला नहीं है. पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव और छठवें नंबर पर वेंकटेश अय्यर को खिलाया जा सकता है. अय्यर गेंदबाजी ऑप्शन भी देते हैं.
सातवें नंबर पर दीपक चाहर और आठवें नंबर पर भुवनेश्वर कुमार खेल सकते हैं. नौवें नंबर पर हर्षल पटेल. इसके बाद युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है. और फिर 11वें नंबर पर रवि बिश्नोई.
रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के न खेलने की वजह भी बताई