जीत के बाद ऋषभ पंत के फैन्स ने एमएस धोनी के समर्थकों को लपेट दिया

11:50 PM Feb 18, 2022 |
Advertisement
वनडे के बाद टीम इंडिया ने T20I सीरीज भी जीत ली है. दूसरे T20I मैच में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज़ को आठ रनों से मात दे दी. इस जीत के साथ ही रोहित एंड कंपनी ने तीन मैचों की T20I सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. वेस्ट इंडीज़ के कप्तान काइरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ठीक नहीं रही. ईशान किशन जल्दी आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की. रोहित 19 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन विराट कोहली क्रीज पर डटे रहे. कुछ शानदार शॉट्स लगाए और अपना पचासा भी पूरा किया. विराट कोहली 41 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा. कोहली के आउट होने के बाद ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर ने धूम मचा दी. धुआंधार बल्लेबाजी की. वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 18 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन ठोके. वहीं ऋषभ पंत ने 28 गेंदों में नाबाद 52 रन की पारी खेली. इसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहा. भारत ने पांच विकेट खोकर 186 रन बनाए. #West Indies Innings लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज़ टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टॉप ऑर्डर बल्लेबाज एक बार फिर रन जोड़ने में असफल रहे. ब्रैंडन किंग 30 बॉल में 22 रन और काइल मेयर्स 10 बॉल में नौ रन बनाकर आउट हुए. दोनों के आउट होने के बाद निकलस पूरन और रोमेन पॉवेल ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. दोनों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. लगा कि मैच विंडीज़ आराम से जीत लेगी. लेकिन भुवनेश्वर ने निकलस को आउट कर विंडीज़ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. पूरन 41 बॉल में 62 रन बनाकर आउट हुए. पॉवेल 36 बॉल में 68 रन बनाकर नाबाद लौटे, लेकिन टीम को जिता नहीं पाए. मेहमान टीम 178 रन ही बना सकी. बता दें कि भारत और वेस्ट इंडीज़ के इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान ट्विटर खूब एक्टिव रहा. खूब हैशटैग चले. चार खास हैशटैग के बारे में बात कर लेते हैं जो मैच के दौरान खूब ट्रेंड हुए. #Rishabh Pant टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की. धुआंधार 52 रन की पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. पंत की पारी को देख एक यूजर ने धोनी फैन्स को करारा जवाब दिया. उन्होंने लिखा,
'T20I क्रिकेट में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा अर्धशतक. ऋषभ पंत के तीन और धोनी के दो अर्धशतक. धोनी के लिए नफरत नहीं. लेकिन उनके कुछ फैन्स ऋषभ पंत को ट्रोल करते हुए कह रहे थे कि पंत सीरीज में सिर्फ एक बार ही परफॉर्म करते हैं.'
#ViratKohli ट्रेंडिंग में सबसे टॉप पर पूर्व कप्तान विराट कोहली रहे. विराट कोहली ने शानदार पचासा लगाया. कोहली के इस प्रदर्शन पर एक यूजर ने लिखा,
'लोग कह रहे थे कि विराट कोहली का करियर खत्म हो गया है. पिछली 11 T20I पारियों में ये उनका छठवां फिफ्टी प्लस स्कोर है. ये बेंचमार्क विराट कोहली ने सेट किया है कि फिफ्टी प्लस स्कोर करने के बाद भी लोगों को लगता है कि वो फॉर्म में नहीं हैं. बुरा दौर खेल का हिस्सा है. इसका मतलब ये नहीं कि विराट कोहली का करियर खत्म हो गया है.'
#Venkatesh Iyer ट्रेंडिंग में तीसरे नंबर पर वेंकटेश अय्यर रहे. इस ऑलराउंडर ने मौके का बखूबी फायदा उठाया. छ्ठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए धुआंधार 18 बॉल में 33 रन जड़ दिए. वेंकटेश की पारी देख एक यूजर ने लिखा,
'वेंकी की तरफ से क्या कैमियो थी. छ्ठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए. और 180 के स्ट्राइक रेट से तब बल्लेबाजी की जब उन पर उम्मीदों का भारी दबाव था. ये पारी उन हार्दिक फैन्स के गाल पर जोरदार तमाचा है जो कह रहे थे कि वेंकटेश अय्यर डिजर्विंग नहीं हैं.'
#Rovman Powell वेस्ट इंडीज़ के तूफानी बल्लेबाज रोमेन पॉवेल ने भी खूब महफिल लूटी. पॉवेल ने सिर्फ 36 बॉल में 68 रन ठोके. इसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे. पॉवेल की पारी देख एक यूजर ने लिखा,
'ईमानदारी से कहूं तो रोमेन पॉवेल ने मुझे मैच का पहला हाफ लगभग भुलवा ही दिया था. मैं विराट कोहली और ऋषभ पंत की पारी की तारीफ कर रही थी. लेकिन अब मैं सिर्फ पॉवेल के शॉट्स को याद कर रही हूं.'
बताते चलें कि 20 फरवरी यानी रविवार को भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.

रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के न खेलने की वजह भी बताई

Advertisement

Advertisement
Next