#कोहली-पंत को ब्रेक
विराट कोहली और ऋषभ पंत को वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ दूसरे T20I मैच के बाद ही छुट्टी दे दी गई. दोनों खिलाड़ी ब्रेक चाहते थे ताकि परिवार के साथ कीमती वक्त बिता सकें. वैसे भी टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ T20I सीरीज जीत ही ली है. PTI से बात करते हुए BCCI के सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की. नाम ना बताने की शर्त रखते हुए उन्होंने कहा,"हां, कोहली शनिवार की सुबह घर के लिए निकल चुके हैं क्योंकि भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है. और जैसा कि BCCI द्वारा तय किया गया है कि ये एक पॉलिसी होगी कि लगातार सभी फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को समय समय पर बायो बबल से ब्रेक दिया जाएगा, ताकि उनके वर्कलोड मैनेजमेंट और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके."
#कैसा है भारत का स्क्वॉड?
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से तीन मैच की T20I सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 4 मार्च से दोनों टीमें दो टेस्ट मैच खेलेंगी. T20I टीम– रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश ख़ानटीम इंडिया को T20I सीरीज जीतने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार
Advertisement