‘पुजारा और रहाणे को कोई अलग नहीं कर सकता. ना BCCI. ना रोहित. और ना ही जय शाह. और ना ही बैटिंग फॉर्म’
‘यह बीसीसीआई की ओर से बहुत ही अनुचित और शर्मनाक है. एक घंटा हो गया है और उन्होंने अभी भी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के लिए कोई फेयरवल प्लान शेयर नहीं किया’
‘पुजारे और रहाणे आउट. आखिरकार’
‘अच्छा निर्णय. पर्याप्त लंबी रस्सी दी गई थी और केवल टेस्ट में खेलने वाले खिलाड़ी को निरंतरता बनाए रखनी चाहिए थी लेकिन आश्चर्य है कि सीमित ओवर के क्रिकेट में कुछ जगह खोजने की कोशिश में टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए, लेकिन आईपीएल फॉर्मेट में भी CSK द्वारा नहीं खिलाए गए? चेतेश्वर पुजारा’
#पुजारा-रहाणे को प्यार भी मिला
दूसरी तरफ, कुछ फ़ैन्स पुजारा – रहाणे के सपोर्ट में भी आए. उनके सपोर्ट में आए एक यूजर ने ट्विट किया,‘अंधेरी रात भी खत्म हो जाएगी और सूरज फिर से उदय होगा. निश्चित रूप से अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भविष्य में बढ़िया वापसी करेंगे. दोनों चैंपियन खिलाड़ी हैं, कोई शक नहीं कर सकता’
‘हार्ड लक अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा. लेकिन इस घटना से काफी कुछ सीखने को भी मिला है. किस्मत जिंदगी में सफलता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इसे थियोरी ऑफ कर्मा भी कहा जाता है. खैर, आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं’
‘चेतेश्वर पुजारा के साथ BCCI अन्याय कर रहा है. 2 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनके योगदान के लिए हम उनके कर्ज़दार है. रहाणे से उनके नंबर हमेशा अच्छे रहे हैं. वह हमेशा मुश्किल परिस्थितियों में प्रदर्शन करते हैं’
‘चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे भारत के लिए आपकी सेवाओं के लिए धन्यवाद. पुजारा आप हमेशा भारत के लिए रॉक सॉलिड थे. दोनों के लिए अच्छा होगा कि वे एक ब्रेक लें और वापस जाकर कुछ बेसिक, बड़े हिट को इंजॉय करें’
‘धन्यवाद पुजारा और रहाणे. भारत के आप महान सेवक रहें लेकिन अब हमें आगे बढ़ने की जरूरत है’
‘विराट कोहली अकेले थे जिन्होंने सदियों से अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का समर्थन किया. हालांकि युग का अंत.’
भारतीय टीम का टेस्ट स्कॉवड -
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरव कुमारटीम इंडिया को T20I सीरीज जीतने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार
Advertisement