तीसरे T20I में कोहली और पंत की जगह रोहित किसे देंगे मौका?

02:43 PM Feb 19, 2022 |
Advertisement
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने एक और सीरीज जीत ली है. वेस्ट इंडीज़ को वनडे में मात देने के बाद टीम इंडिया ने तीन मैचों की T20I सीरीज भी जीत ली. इस समय टीम इंडिया सीरीज 2-0 से आगे है. दूसरे T20I मैच में रोहित एंड कंपनी ने वेस्ट इंडीज़ को करीबी मुकाबले में आठ रन से मात दी. इस जीत के हीरो ऋषभ पंत और विराट कोहली रहे. दोनों बल्लेबाजों ने पचासा लगाया. ऋषभ पंत ने 28 गेंदों में 52 रन की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. इससे पहले वेस्ट इंडीज़ के कप्तान काइरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. भारत की शुरुआत ठीक नहीं रही. ईशान किशन लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे. किशन सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की. रोहित 19 रन बनाकर चलते बने. जबकि कोहली ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 52 रन की पारी खेली. अपनी पारी में कोहली ने सात चौके और एक छक्का लगाया. मिडल ऑर्डर में ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर ने विंडीज़ के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 18 गेंदों में 33 रन ठोके. जबकि पंत 52 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत ने निर्धारित 20 ओवर्स में 186 रन बनाए. जवाब में मेहमान टीम 178 रन ही बना सकी. निकलस पूरन ने लगातार दूसरे मैच में पचासा जड़ा. 41 गेंदों में 62 रन की पारी खेली. जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं रोमेन पॉवेल ने सिर्फ 36 गेंदों में नाबाद 68 रन ठोके. अपनी पारी में पॉवेल ने चार चौके और पांच छक्के लगाए. इस तरह भारत ने आठ रन से मुकाबला और सीरीज अपने नाम की. ये भारत की T20I में 100वीं जीत थी. #Team News विराट कोहली और ऋषभ पंत तीसरे T20I मैच में नहीं खेलेंगे. पंत और कोहली को छुट्टी दे दी गई है. दोनों खिलाड़ी 10 दिन के ब्रेक पर गए हैं. पंत और कोहली अपनी फैमिली के साथ कीमती वक्त बिताना चाहते थे. ऐसे में विराट कोहली और ऋषभ पंत श्रीलंका के खिलाफ आगामी T20I सीरीज में भी नहीं खेलेंगे. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे. #Pitch & Weather Report  ईडन गार्डन में टॉस जीतने वाली टीम चेज करना पसंद करती है. ईडन की पिच स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनों के लिए मददगार रही है. मुकाबले के दूसरे हाफ में पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो जाती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेगी. हालांकि भारत पर पिच और टॉस का अब तक कोई असर नहीं हुआ है. पहला मैच चेज करते हुए जीतने के बाद भारत ने दूसरा मैच डिफेंड करते हुए जीता. मैच के दिन बारिश की कोई आशंका नहीं है. #Probable Playing 11 खैर ये तो हो गई पिच और मौसम के मिज़ाज की बात. अब आपको बताते हैं उन 11 खिलाड़ियों के बारे में जिनके साथ टीम इंडिया T20I सीरीज में वेस्ट इंडीज़ को क्लीन स्वीप करने उतर सकती है. सबसे पहले बात टॉप ऑर्डर की. ईशान किशन और रोहित पिछले दो मैच से ओपन कर रहे थे. ईशान का प्रदर्शन खराब रहा. रन के लिए संघर्ष करते दिखे. ऐसे में ईशान किशन की जगह रुतुराज गायकवाड़ से ओपन कराया जा सकता है. तीसरे नंबर पर विराट कोहली का स्लॉट खाली है, तो सूर्यकुमार यादव कोहली की जगह खेल सकते हैं. और नंबर चार पर श्रेयस अय्यर की वापसी लगभग तय है. पांचवें नंबर पर ईशान किशन खेलते हुए दिखेंगे. क्योंकि ऋषभ पंत छुट्टी पर गए हैं. ऐसे में विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन का खेलना तय है. बस बैटिंग पोजीशन में बदलाव हो सकता है. छठे नंबर पर वेंकटेश अय्यर और सातवें नंबर पर दीपक चाहर. आठवें नंबर पर हर्षल पटेल. नौवें नंबर पर भुवनेश्वर कुमार को आराम देकर मोहम्मद सिराज को खिलाया जा सकता है. चहल की जगह कुलदीप और 11वें नंबर पर रवि बिश्नोई. तो तीसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है.
अर्जुन सचिन तेंडुलकर उर्फ़ 'लग्जरी आइटम' के बिकने में क्या दिक्कत है?
Advertisement
Advertisement
Next