टीम इंडिया की टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले सौरभ कुमार कौन हैं?

10:43 PM Feb 19, 2022 |
Advertisement
सौरभ कुमार. टीम इंडिया की टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले नए खिलाड़ी. सौरभ कुमार भारतीय क्रिकेट में बड़ा नाम नहीं है. किसी ने सोचा भी नहीं था कि सौरभ कुमार को टेस्ट टीम में चुन लिया जाएगा. लेकिन भारतीय चयनकर्ता ने उत्तर प्रदेश के इस लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर पर भरोसा जताया. और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह दी. बता दें कि सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) यूपी के बागपत से तालुक्क रखते हैं. पिता आकाशवाणी में जूनियर इंजीनियर थे. उन्होंने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. खुद कभी कबड्डी प्लेयर हुआ करते थे. इसलिए बेटे को भी खिलाड़ी बनते देखना चाहते थे. सौरभ ने भी अपने पिता को निराश नहीं होने दिया. खूब मेहनत की और क्रिकेटर बने. लेकिन उनके लिए सब कुछ आसान नहीं था. सौरभ का जीवन संघर्ष से भरा रहा. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. सितारे गर्दिश में थे. लेकिन हिम्मत थी कुछ कर गुजरने की. बता दें कि शुरुआती दिनों में सौरभ बागपत से दिल्ली प्रैक्टिस के लिए जाते थे. और बागपत से दिल्ली की दूरी ने उन्हें खूब झेलाया भी. दरअसल यात्रा के दौरान सौरभ को हमेशा इस बात की फ़िक्र रहती थी कि कहीं ट्रेन की चेन कोई खींच न दे. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सौरभ बताते हैं,
'दिल्ली पहुंचने में दो से ढाई घंटे लगते थे. हफ्ते में तीन बार जाना होता था. सुनीता शर्मा की क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस करता था. हमेशा ये डर लगा रहता था कि कोई ट्रेन की चेन न खींच दे. मेरे पिता मेरे लिए ओवर टाइम करते थे. '
बता दें कि सौरभ के सफर में भारत के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी का भी बड़ा योगदान रहा. बिशन सिंह बेदी ने सौरभ के टैलेंट को पहचाना और उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाने में मदद की. उत्तर प्रदेश के लिए जूनियर क्रिकेट खेलने के बाद सौरभ के लिए रणजी टीम में जगह बनाना आसान नहीं था. ऑलरेडी यूपी टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे. सौरभ आर्थिक तौर पर मजबूत भी नहीं थे. इसलिए उन्होंने इंडियन एयर फोर्स में नौकरी ली. और सर्विसेज की तरफ से खेलने का फैसला किया. सौरभ ने 2014-15 रणजी सीजन में सर्विसेज के लिए खेलते हुए 17 विकेट झटके और बल्ले से 304 रन का योगदान दिया. सौरभ टीम के दूसरे लीडिंग विकेटटेकर रहे. अगले सीजन वापस उत्तर प्रदेश लौटे. उन्हें यूपी रणजी टीम में जगह मिली. यूपी के लिए डेब्यू करते हुए अपने पहले ही मैच में सौरभ ने गुजरात के लिए 10 विकेट झटके. फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. जब सौरभ से कैरम बॉल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,
'मैं ये कैरम-वैरम बॉल नहीं डालता. मुझे कभी पसंद नहीं आया. मैं बस बल्लेबाज को सेट करके फंसाता हूं.'
बताते चलें कि सौरभ ने पिछले रणजी सीजन यानी 2019-20 में 21 के ऐवरेज से 44 विकेट झटके थे. 2018-19 में सौरभ ने 17.74 के ऐवरेज से 51 विकेट हासिल किये. शानदार प्रदर्शन की वजह से सौरभ को पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर इंडिया ए टीम में जगह मिली. और अब टीम इंडिया की टेस्ट टीम में चुन लिए गए हैं. ओवरऑल क्रिकेट करियर की बात करें तो सौरभ ने 46 फर्स्ट क्लास मैच में 1572 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 8 अर्धशतक भी लगाए. गेंदबाजी में सौरभ ने 196 फर्स्ट क्लास विकेट लिए हैं. जिसमें 16 बार एक पारी में पांच विकेट और छह बार 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.
Mr IPL सुरेश रैना अनसोल्ड जाने ही थे, चेन्नई ने गलत नहीं किया
Advertisement
Advertisement
Next