इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने में कुछ ही हफ्ते बचे हैं. BCCI ने कंफर्म कर दिया है कि IPL2022 की शुरुआत मार्च के आखिरी हफ्ते से होगी और टूर्नामेंट पूरी तरह से भारत में ही खेला जाएगा.
कोविड-19 के मामलों को देखते हुए बोर्ड ने IPL2022 को मुंबई के ब्रेबोर्न, वानखेडे, DY पाटिल स्टेडियम और MCA स्टेडियम पुणे में कराने का फैसला किया है. और रिपोर्ट्स की मानें तो इस फैसले से कई IPL फ्रैंचाइज नाराज़ हैं. उनका कहना है कि मुंबई इंडियंस अपने घर में खेलेगी और यह सही नहीं होगा. बता दें कि IPL2021 में किसी भी टीम को होम अडवांटेज नहीं मिला था.
कोविड के चलते टूर्नामेंट रुकने से पहले ग्रुप स्टेज के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए थे. जबकि बाद के सारे मैच UAE में हुए. हालांकि इस बार मामला अलग है और BCCI ने टूर्नामेंट को घर में कराने के लिए कमर कस ली है. क्रिकबज़ के मुताबिक मुंबई के तीन स्टेडियम में 55 जबकि पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे. सभी 10 फ्रैंचाइज को ब्रेबोर्न और पुणे में तीन जबकि वानखेडे और DY पाटिल में चार मैच खेलने होंगे. और इसके चलते इस सीजन मुंबई की टीम ऐसी इकलौती टीम होगी जो अपने चार मैच घर में खेलेगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर मुंबई वानखेडे के अलावा कहीं और खेलती है तो फ्रैंचाइज को कोई दिक्कत नहीं होगी. बता दें कि BCCI ने अभी तक टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल नहीं घोषित किया है. ऐसे में मुंबई की टीम कहां खेलेगी यह पक्का नहीं है. इस बारे में एक फ्रैंचाइज सोर्स ने TOI से कहा,
'किसी भी अन्य टीम को होम मैच नहीं मिल रहे. ऐसे में अगर मुंबई वानखेडे में कई सारे मैच खेलेगी तो यह अनुचित होगा. फ्रैंचाइज ने इस बारे में चिंता जाहिर की है. अगर मुंबई की टीम अपने ज्यादातर मैच DY पाटिल स्टेडियम या पुणे में खेलती है तो फ्रैंचाइज को कोई दिक्कत नहीं होगी. यहां तक कि ब्रेबोर्न स्टेडियम भी ठीक है. उम्मीद है कि BCCI इस मामले को देखेगा.'
बता दें कि अगर BCCI का प्लान सफल रहा तो साल 2019 के बाद यह पहली बार होगा जब IPL के सारे मैच इंडिया में ही होंगे. इससे पहले IPL2020 पूरी तरह से जबकि IPL2021 का दूसरा पार्ट UAE में खेला गया था.
साहा ने कहा है कि वो पत्रकार द्वारा की गई हरकत से दुखी हैं.