'12 और 13 फरवरी, 2022 को बेंगलुरु में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए 590 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की जा रही है.'
# Stokes & Gayle Out
IPL हिस्ट्री के इतिहास के सबसे बड़े बल्लेबाज़ों में शुमार क्रिस गेल इस सीज़न IPL में नहीं दिखेंगे. गेल IPL ऑक्शन की लिस्ट में नहीं हैं. उन्होंने IPL के इतिहास में छह शतकों के साथ 142 मैच में 4965 रन बनाए हैं. टूर्नामेंट की हिस्ट्री में वो सातवें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. वहीं दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी इस बार IPL में नहीं दिखेंगे. स्टोक्स का नाम भी ऑक्शन की लिस्ट में नहीं है. ब्रिटिश मीडिया में ऐसी ख़बरें हैं कि एशेज़ में इंग्लैंड की 4-0 से हार के बाद स्टोक्स ने IPL की जगह काउंटी क्रिकेट को प्राथमिकता देने का फैसला किया. IPL 2021 में स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स के साथ थे. लेकिन शुरुआत में ही उंगली में चोट की वजह से वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इन दोनों स्टार्स के अलावा हाल में ही ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट का बड़ा सम्मान पाने वाले मिचेल स्टार्क भी ऑक्शन से गायब हैं. साउथ अफ्रीकी लिमिटेड ओवर कप्तान टेम्बा बवुमा ने भी खुद को IPL ऑक्शन लिस्ट में नहीं रखा है.# Warner Smith Cummins
गेल, स्टोक्स, स्टार्क भले ही IPL ऑक्शन में ना उतर रहे हों. लेकिन कई बड़े विदेशी नाम ऑक्शन का हिस्सा बनने जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलियंस की बात करें तो स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और ऑस्ट्रेलियन टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का नाम लिस्ट में शामिल है. तमाम प्लेयर्स के साथ इस लिस्ट में इंग्लिश पेसर जोफ्रा आर्चर का नाम शामिल होना हैरान करने वाला है. आर्चर की फिटनेस को लेकर अच्छी ख़बरें नहीं आ रही थीं. लेकिन उन्होंने IPL 2022 ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया है. हालांकि रिपोर्ट्स का कहना है कि आर्चर 2023 सीज़न में ही टीम के लिए उपलब्ध हो पाएंगे. आर्चर के अलावा इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के दिग्गज रसी वान डर दुसें का नाम भी शामिल है. वान डर दुसें ने हाल ही में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की जीत में अहम रोल निभाया था. इन खिलाड़ियों के अलावा फाफ डु प्लेसी, कगीसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, क्विंटन डी कॉक, जॉनी बेयरस्टो, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, शाकिब अल हसन, वनिंदु हसरंगा पर भी बोली लगती दिखेगी.# Indians in Auction
भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युज़वेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, ईशांत शर्मा, उमेश यादव जैसे खिलाड़ियों के नाम हैं. जिन पर टीम्स दांव लगाएंगी.प्रो कबड्डी लीग: विकास कंडोला की हरियाणा से गुजरात का कौन-सा खिलाड़ी बदला लेगा?
Advertisement