'मैं वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ T20I सीरीज में स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पा रहा था. मुझे रोहित भाई ने कहा कि तू जब चाहेगा तब उतना मार सकता है. लेकिन तू जहां फंस रहा है, वो है स्ट्राइक रोटेशन. रोहित भाई ने कहा कि स्ट्राइक रोटेशन बेहद ज्यादा जरूरी है. इससे गेंदबाजों पर दबाव बढ़ता है. इसलिए नेट्स में स्ट्राइक रोटेशन पर ध्यान दो. मैंने इस पर मेहनत की. और जब इतनी हेल्प मिलती है तो अच्छा लगता है. बाकी जो हमारा होमवर्क होता है, चाहे वो फिटनेस हो, स्लीपिंग पैटर्न और अनुशासित जिंदगी. बस उसे फॉलो करना होता है.'
'सीनियर खिलाड़ी हमेशा मदद करते हैं. चाहे वो राहुल भाई हों, विराट भाई या रोहित भाई. वे सभी इस दौर से गुजर चुके हैं. वे जानते हैं कि जब भी खिलाड़ी बढ़िया नहीं खेल पा रहा होता है तो उसे कैसा फील होता है. इसलिए सीनियर खिलाड़ी छोटी से छोटी चीजों पर सलाह देते हैं. भले ही वो बैटिंग ग्रिप हो या फिर अटैकिंग माइंडसेट.'बताते चलें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की T20I सीरीज खेली जा रही है. लखनऊ में पहला मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने फील्डिंग करने का फैसला किया था. भारत ने निर्धारित 20 ओवर्स में दो विकेट खोकर 199 रन बनाए. टीम की तरफ से ईशान किशन ने 89 रन जबकि श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों में 57 रन की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान श्रीलंका की टीम 137 रन ही बना सकी. भारत ने 62 रन से मुकाबला जीता लिया. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा.
टीम इंडिया की धमाकेदार जीत पर क्या बोला ट्विटर?
Advertisement