टीम इंडिया ने एक और T20 सीरीज जीत ली है. धर्मशाला में खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से मात दी. भारत की इस जीत के हीरो श्रेयस अय्यर रहे. अय्यर ने 44 गेंदों में नाबाद 74 रन की पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.
इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका के ओपनर पाथम निसंका और दानुश्का गुनाथिलाका ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की. निसंका ने 53 गेंदों में 75 रन बनाए. जिसमें 11 चौके भी शामिल थे. वहीं गुनाथिलाका ने 29 गेंदों में 38 रन की पारी खेली. निचले ऑर्डर में श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने महज 19 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली. श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 183 रन बनाए.
184 रन के जवाब में उतरी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा को जल्दी गंवा दिया. ईशान किशन भी 16 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 84 रन की साझेदारी हुई. संजू सैमसन ने 25 गेंदों में 39 रन ठोके. जिसमें दो चौके और तीन छक्के भी शामिल थे. सैमसन के आउट होने के बाद क्रीज पर रविन्द्र जडेजा आए और 250 के स्ट्राइक रेट से इस खब्बू बल्लेबाज़ ने 18 गेंदों में 45 रन ठोक टीम इंडिया को जीत दिला दी. श्रीलंका की तरफ से लाहिरु कुमारा ने दो विकेट झटके.
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान ट्विटर काफी एक्टिव रहा. खिलाड़ियों के चौके-छक्कों पर खूब ट्वीट किये और हैशटैग चलाए. इसी सिलसिले में हम आपको बताने जा रहे हैं मैच के दौरान चले चार बड़े ट्विटर ट्रेंडिंग के बारे में:
#Shreyas Iyer
ट्रेंडिंग में टॉप पर श्रेयस अय्यर रहे. टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. अय्यर ने नाबाद 74 रन बनाए. उनकी पारी देख एक यूजर ने लिखा,
'जब जिंदगी नींबू दे तो उसे लोगों की आंखों में निचोड़ डालो. और जब जिंदगी मौका दे तो उसे श्रेयस अय्यर की तरह भुना डालो.'
#Jadeja
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर गेंद से कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए. लेकिन बल्ले से जडेजा ने धमाका किया. 250 के स्ट्राइक से 45 रन कूटे. जडेजा की बल्लेबाजी देख एक यूजर ने लिखा, '
'कमबैक पर चार गेंदों में तीन रन बनाने के लिए आप उन्हें ट्रोल करिए. अब 18 गेंदों में 45 रन ठोक जवाब दे दिया है. जड्डू आग उगल रहे हैं.'
#Sanju Samson
संजू सैमसन ट्रेंडिंग में तीसरे नंबर पर रहे. सैमसन ने दो चौके और तीन छक्कों की मदद से सिर्फ 25 गेंदों में 39 रन की पारी खेली. ये उनके T20I करियर का बेस्ट स्कोर है. सैमसन की बल्लेबाजी पर एक यूजर ने लिखा,
'यही कारण था कि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों ने संजू सैमसन को अप्रोच किया था.'
#Harshal Patel
टीम इंडिया के गेंदबाज हर्षल पटेल भी ट्रेंडिंग में शामिल रहे. हर्षल पटेल दूसरे मैच में महंगे साबित हुए. श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने हर्षल की खूब कुटाई की. हर्षल ने चार ओवर में 52 रन लुटाए. हर्षल की खराब गेंदबाज़ी पर एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा,
'24 गेंदों में 52 रन. हर्षल पटेल ने क्या पारी खेली है. RCB जैसी फ्रैंचाइजी से 10.75 करोड़ डिजर्व करते हैं.'
बता दें कि तीन मैच की T20 सीरीज़ में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को धर्मशाला में ही खेला जाएगा.
ऋद्धिमान साहा ने अब खुलकर सारी बातें सामने रख दी