#टीम इंडिया में कौन चमका?
भारतीय टीम पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी. स्मृति मांधना के साथ यास्तिका भाटिया ने ओपनिंग की. स्मृति 12 रन बनाकर रिटायर हर्ट आउट हो गईं. इसके बाद दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया का साथ निभाने आईं. हालांकि वो भी पांच रन पर कैच आउट हो गईं. वहीं, कप्तान मिताली राज शून्य पर रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गई. टीम इंडिया ने 35 रन के भीतर दो बड़े विकेट गंवा दिए. इसके बाद टीम को संभालने के लिए हरमनप्रीत कौर आईं. यास्तिका भाटिया के साथ इनका बल्ला खूब चला. और दोनों ने टीम को 100 रन का आंकड़ा पार करवाया. टीम के 119 के स्कोर पर यास्तिका पवेलियन लौट गईं और धीरे धीरे टीम के विकेट गिरने लगे. लेकिन हरमनप्रीत कौर एक छोर से डटी रहीं. और बेहतरीन पारी के साथ अपना शतक पूरा किया और टीम के स्कोर 244 रन तक लेकर गईं.#साउथ अफ्रीका की पारी
245 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत भी ज्यादा अच्छी नहीं रही. टीम ने 13 के स्कोर पर तज़मिन ब्रिट्स का विकेट खो दिया. इसके बाद लारा गुडऑल भी राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गई. लौरा वोल्वार्ड्ट और कप्तान सुने लीस ने 83 और 86 रन की पारियां जरूर खेलीं. लेकिन उनके अलावा कोई और खिलाड़ी नहीं चल पाया. साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर्स में सात विकेट के नुकसान पर कुल 242 रन ही बना पाई औऱ भारत के स्कोर से महज़ दो रन पीछे रही. टीम इंडिया ने दो रन से ये मुकाबला अपने नाम किया. गेंदबाज़ी में भारतीय टीम के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने चार, मेघना सिंह, स्नेह राणा और पूनम यादव ने एक विकेट चटकाए. साउथ अफ्रीका पर जीत के बाद भारतीय टीम का दूसरा वॉर्म अप मुकाबला एक मार्च को वेस्ट इंडीज की टीम से होना है. जबकि विश्वकप कैम्पन के ग्रुप स्टेज की शुरुआत इंडियन टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ छह मार्च को खेलकर करेगी.टीम इंडिया की धमाकेदार जीत पर क्या बोला ट्विटर?
Advertisement