"लड़कियों से इससे बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकती थी. इस कड़े मुकाबले में उन्होंने जिस तरह से परफॉर्म किया, इसका आपके साहस से बहुत लेना देना होता है. हर कोई इस मैच के महत्व के बारे में जानता था. हमें बढ़िया करने की जरूरत थी. इस मैच से पहले विंडीज ने अपने दोनों मुकाबले जीते थे और हम एक हार के साथ आ रहे थे."बैटर्स की तारीफ करते हुए मिताली बोलीं,
"आपको थोड़ा फ्लैक्सिबल होने की जरूरत होती है. स्मृति और कौर ने समझदारी से खेला. युवाओं का आसपास रहना अच्छा है. वो कुछ चुटकुले सुनाकर नसों को शांत रखते है. मैच में हमारे लिए जिस चीज ने काम किया, वो हमारा रवैया और अप्रोच थी. अगला मैच अलग मैदान और अलग परिस्थिति में होगा. लेकिन हमारी अप्रोच सेम रहेगी."
#मैच में बने खूब रिकॉर्ड्स!
आपको बताएं, इस मैच के शुरू होने से पहले ही रिकॉर्ड्स बनने शुरू हो गए थे. इस मैच में जैसे ही कप्तान मिताली राज मैदान पर टॉस के लिए आईं, वो विमिंस वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाली प्लेयर बन गईं. उन्होंने 24 वर्ल्ड कैप मैच में टीम इंडिया को लीड किया है. ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने 23 मुकाबलों मे लीड किया है और इंग्लैंड की सुज़न गोटमैन ने 19 वर्ल्ड कैप मैच में अपनी टीम की कप्तानी की है.#मैच में क्या हुआ?
मैच की बात की जाए तो वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले विकेट के लिए स्मृति मांधना और यस्तिका भाटिया के बीच 49 रन की साझेदारी हुई. यस्तिका 21 गेंद में 31 रन बनाकर पविलियन लौट गईं. मैदान पर आई मिताली राज (पांच रन) और दीप्ति शर्मा (15 रन) ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाईं. इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने स्मृति मांधना के साथ मोर्चा संभाला. स्मृति के आउट होने से पहले दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर टीम के स्कोर को 262 तक पहुंचाया. इस बीच स्मृति ने 119 गेंद में 123 रन की पारी खेली. हरमनप्रीत कौर ने भी 107 गेंद में दो छक्के और 10 चौकों की मदद से 109 रन बनाए. टीम ने वेस्ट इंडीज के सामने 317 रन का बड़ा लक्ष्य रखा. 318 रन का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी वेस्ट इंडीज टीम की शुरुआत बढ़िया हुई. डिएंड्रा डॉटिन और हेली मैथ्यूज के बीच शतकीय साझेदारी हुई. ये साझेदारी डिएंड्रा डॉटिन के 46 गेंद में 62 रन पर आउट होने से टूटी. इसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते गए. टीम 162 रन ही बना पाई. टीम इंडिया के लिए स्नेह राणा ने तीन, मेघना सिंह ने दो और पूजा वस्त्रकर, झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक-एक विकेट निकाला. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस जीत के साथ टीम इंडिया प्वॉइंटस टेबल में टॉप पर आ गई है. टीम का अगला मुकाबला 16 मार्च को इंग्लैंड से होना है.रूस-यूक्रेन वॉर: अब चेल्सी को कैसे बेचेंगे पुतिन के दोस्त रोमन अब्रामोविच
Advertisement