टेस्ट क्रिकेट पांच दिनों का खेल है. लेकिन मुकाबला भारत में हो, तो इस बात की गारंटी नहीं दे सकते हैं. इसकी बड़ी वजह धूल उड़ाती पिच है. और ऐसी पिच पर किसी भी बल्लेबाज के लिए टिकना बड़ी बात हो जाती है, चाहे बल्लेबाज भारत का ही क्यों न हो. स्पिनर्स को खेलना आसान नहीं होता है. कभी गेंद नीचे, तो कभी अनचाहा बाउंस. कभी गेंद तेज टर्न तो कभी सीधी. ठीक ऐसा ही कुछ नजारा बैंगलोर में देखने को मिल रहा है.
बता दें कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला जा रहा है. और लगभग एक घंटे के खेल के बाद ही पिच स्पिनर्स को फेवर करने लगी. अनचाहा बाउंस और टर्न की वजह से बल्लेबाजों के लिए बैंगलोर की पिच कब्रगाह साबित होने लगी. लिहाजा, महज 150 रन के भीतर ही टीम इंडिया ने छह विकेट गंवा दिए. इस दौरान सबसे ज्यादा ताजुब्ब विराट कोहली के विकेट पर हुआ. खुद कोहली को यकीन नहीं हुआ कि गेंद इतना नीचे कैसे रह सकती है.
28वें ओवर की बात है. धनंजय डि सिल्वा गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की तीसरी गेंद शॉर्ट पिच थी और इसे खेलने के लिए कोहली बैकफुट पर गए. लेकिन गेंद तेजी से टर्न हुई और बेहद नीची रही कोहली क्रॉस खेल गए. और गेंद सीधे पैड पर जाकर लगी. कोहली LBW आउट करार दिए गए. कोहली के आउट होते ही बाद बैंगलोर की पिच की खूब बात होने लगी. फैन्स पिच की आलोचना करने लगे. तो चलिए इसी सिलसिले में हम आपको दिखाते हैं चिन्नास्वामी की पिच को लेकर फैन्स के कुछ मजेदार ट्वीट.
बता दें कि पिच की आलोचना करते हुए एक यूजर ने लिखा,
'टेस्ट क्रिकेट के लिए ये पिच बेहद खराब है. आप ऐसी पिच नहीं बना सकते हैं, जो टेस्ट के पहले दिन ही इतनी तेज टर्न करने लगे. ये टेस्ट ढाई दिन से ज्यादा नहीं चलने वाला है. इसका मतलब ये हुआ कि पिच खराब है, टीम नहीं.'
खराब पिच को देखते हुए एक यूजर ने मौज लेते हुए लिखा,
'अश्विन और अक्षर के होते हुए हम लोग 210 रन बनाने के बाद भी श्रीलंका को फॉलो-ऑन के लिए मजबूर कर सकते हैं.'
बता दें कि कोहली ने दो चौकों की मदद से 23 रन की पारी खेली. कोहली के आउट होने पर एक यूजर ने लिखा,
'उस विकेट में विराट कोहली की कोई गलती नहीं है. ऐसी पिच पर कोई बच नहीं सकता है. बेहद खराब चिन्नास्वामी की पिच.
जबकि एक यूजर ने चिन्नास्वामी के पिच क्यूरेटर पर निशाना साधते हुए लिखा,
'धूल उड़ाती ऐसी पिच के लिए भारतीय पिच क्यूरेटर हर तरह की आलोचना डिजर्व करते हैं.'
बताते चलें कि भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की तरफ से एकमात्र श्रेयस अय्यर ही ऐसे बल्लेबाज रहे, जो फिफ्टी प्लस स्कोर करने में कामयाब रहे. श्रेयस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए. जिसमें 10 चौके और चार छक्के भी शामिल रहे. भारत की पहली पारी 252 रन पर सिमटी.
रोहित शर्मा को पिंक बॉल टेस्ट से सुनील गावस्कर ने बड़ी नसीहत दी है!