टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इतिहास रच दिया है. बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में ऋषभ ने सबसे तेज पचासा लगा दिया है. श्रीलंका के खिलाफ ऋषभ पंत ने महज 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. और वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 24 साल के इस विकेटकीपर ने कपिल देव के तेज पचासे के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
बता दें कि 40 साल पहले यानी 1982 में कपिल ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया था. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शार्दुल ठाकुर हैं. शार्दुल ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में सिर्फ 31 गेंदों में पचासा लगाया था. इतना ही नहीं, ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. उन्होंने इयान स्मिथ और एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ा है. इयान स्मिथ ने 1990 में पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी. धोनी ने 2006 में पाकिस्तान के ही खिलाफ इतनी ही गेंदों में फिफ्टी लगाई थी.
बता दें कि ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज पचासा जड़ने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है. अफरीदी ने 2005 में भारत के खिलाफ बैंगलोर टेस्ट में सिर्फ 26 गेंदों में पचासा जड़कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. तब अफरीदी ने इयान बॉथम के 28 गेंदों में फिफ्टी लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ा था. टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल सबसे तेज पचासा लगाने की लिस्ट में ऋषभ पंत संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज हैं.
बता दें कि ऋषभ पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सात चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली. उन्हें जयविक्रमा ने आउट किया. पंत ने लगभग 161 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 50 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान ऋषभ पंत ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया. दरअसल, ऋषभ दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बने, जिसने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 15 से ज्यादा रन 150 प्लस के स्ट्राइक रेट से बनाए. 24 साल के इस विकेटकीपर ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ 26 गेंदों में सात चौकों की मदद से 39 रन की पारी खेली थी. और पंत का स्ट्राइक रेट 150 का रहा था.
मैच की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर के 92 रन की बदौलत पहली पारी में 252 रन बनाए. जवाब में श्रीलंकाई टीम महज 109 रन पर सिमट गई. और भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रन की बड़ी बढ़त मिली.
रूस-यूक्रेन वॉर: अब चेल्सी को कैसे बेचेंगे पुतिन के दोस्त रोमन अब्रामोविच