ऋषभ पंत के धमाके के बीच फै़न्स सहवाग को क्यों याद करने लगे?

11:02 PM Mar 13, 2022 |
Advertisement
बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. श्रीलंका ने एक विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं. क्रीज पर कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस टिके हुए हैं. करुणारत्ने 10 रन और कुसल मेंडिस 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका को जीत के लिए 419 रन की जरूरत है. और विकेट बचे हैं नौ. आउट होने वाले बल्लेबाज हैं लाहिरू थिरिमाने. उन्हें बुमराह ने LBW आउट किया. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. अय्यर को छोड़ किसी भी बल्लेबाज ने फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं किया. भारत की पहली पारी 252 रन पर सिमटी. श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए. जिसमें 10 चौके और चार छक्के शामिल रहे. इसके बाद जब श्रीलंका टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी के आगे बल्लेबाजों के पसीने छूट गए. पूरी टीम 109 रन पर सिमट गई. बुमराह ने सिर्फ 24 रन खर्च पांच विकेट झटके. वहीं अश्विन और शमी ने दो-दो विकेट हासिल किये. जबकि अक्षर को एक विकेट मिला. 143 रन की बढ़त मिलने के बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट खोकर 303 रन बनाए और पारी घोषित की. बता दें कि टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 447 रन का बड़ा लक्ष्य रखा. भारत की तरफ से दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने नौ चौकों की मदद से 67 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 46 रन की पारी खेली. श्रीलंका की तरफ से जयविक्रमा ने सबसे अधिक चार विकेट और एम्बुलदेनिया ने तीन विकेट हासिल किये. विश्वा फर्नांडो और धनंजय डि सिल्वा को एक-एक विकेट मिला. बता दें कि पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी भारत का दबदबा रहा. भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया. इसलिए ट्विटर पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए फै़न्स ने खूब हैशटैग चलाए. आइये इसी सिलसिले में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही चार हैशटैग के बारे में जो सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग में रहे. #RishabhPant डे नाइट टेस्ट मैच का पहले दिन अगर श्रेयस अय्यर के नाम रहा. तो दूसरे दिन ऋषभ पंत ने धमाकेदार बल्लेबाजी से महफिल लूटी. पंत ट्रेंडिंग में टॉप पर रहे. उन्होंने टेस्ट इतिहास में भारत के लिए सबसे तेज पचासा लगाने का कारनामा किया. पंत ने सिर्फ 28 गेंदों में फिफ्टी लगाकर कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ा. ऋषभ की बल्लेबाजी देख एक यूजर ने लिखा,
'अगर इसी तरह ऋषभ पंत प्रदर्शन करते रहे तो टेस्ट क्रिकेट में उन्हें एडम गिलक्रिस्ट के साथ महान विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर याद किया जाएगा.
#Shreyas Iyer ट्रेंडिंग में दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर रहे. अय्यर ने दूसरी पारी में भी फिफ्टी प्लस स्कोर किया. डे नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर करने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बने. अय्यर के प्रदर्शन पर एक यूजर ने लिखा,
'श्रेयस अय्यर रहाणे के परफेक्ट सोल्यूशन साबित हुए हैं. उन्हें रहाणे की तरह बैकअप की जरूरत है. श्रेयस के द्वारा एक और शानदार पारी.'
#Sehwag ट्रेंडिंग में तीसरे नंबर पर सहवाग रहे और इसके पीछे की वजह ऋषभ पंत थे. दरअसल, 24 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने जिस तरह बेख़ौफ़ होकर बल्लेबाजी की. फै़न्स सहवाग को याद करने लगे. एक यूजर ने लिखा,
'ऋषभ पंत क्रिकेट के नियम के खिलाफ खेलते हैं. जब वह बैटिंग करने आते हैं तो फर्क नहीं पड़ता है कि फॉर्मेट क्या है, पिच कैसी है या विपक्षी कौन है. मैंने विरेंदर सहवाग के बाद सबसे बेख़ौफ़ खिलाड़ी देखा है.'
#Bumrah ट्रेंडिंग में बुमराह भी शामिल रहे. भारत के इस तेज गेंदबाज ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए. बुमराह ने पहली बार भारतीय पिच पर फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. उन्होंने 24 रन खर्च कर पांच विकेट झटके. बुमराह की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा,
'इस जेनरेशन के जीनियस. जसप्रीत बुमराह द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑलटाइम. 29 टेस्ट में आठवां फाइव विकेट हॉल.'
बताते चलें कि दो मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला बैंगलोर में खेला जा रहा है. मोहाली टेस्ट जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. श्रीलंका को जीत के लिए 419 रन की दरकार है.
INDvsSL: विराट कोहली ने मैच के बीच ऐसा क्या किया कि फैंस खुश हो गए?
Advertisement
Advertisement
Next