रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए क्यों बड़ी है श्रीलंका सीरीज?

06:19 PM Feb 23, 2022 |
Advertisement
वेस्ट इंडीज़ को हराने के बाद टीम इंडिया अब श्रीलंका के साथ भिड़ने वाली है. भारत के दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम तीन मैचों की T20I सीरीज़ के अलावा दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ भी खेलेगी. 24 फरवरी से T20I सीरीज शुरू हो रही है. पहला मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा. इसके बाद दो मुकाबले धर्मशाला में खेले जाएंगे. बता दें कि टीम इंडिया की युवा फौज़ इस समय बेहतरीन फॉर्म में है. हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारत ने वेस्ट इंडीज़ को वनडे सीरीज और T20I सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. T20I सीरीज में वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों ने मिले मौके को खूब भुनाया. वेंकटेश अय्यर ने छठी पोज़ीशन पर खेलते हुए तीन मैच में 184 के स्ट्राइक रेट से 92 रन मारे. गेंदबाजी में वेंकटेश ने दो विकेट भी झटके. वहीं रवि बिश्नोई ने डेब्यू मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर दो विकेट झटके. तीन मैच में 25 के बोलिंग ऐवरेज से रवि ने तीन विकेट हासिल किये. जबकि हर्षल पटेल ने पांच विकेट झटके. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ द्विपक्षीय सीरीज़ खेलकर आ रही है. पांच मैच की T20 सीरीज़ में श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4-1 की करारी शिकस्त मिली. श्रीलंका का प्रदर्शन बढ़िया नहीं रहा. लेकिन कप्तान दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, पाथम निसंका और चमीरा ने टुकड़ों में शानदार प्रदर्शन किया है. #Team News टीम न्यूज़ की बात करें तो T20I सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा विराट कोहली, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने चोट के बाद वापसी की है. तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भी खेलते हुए दिखेंगे. बुमराह को आगामी टेस्ट और T20I सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है. इससे पहले बुमराह को वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ सीरीज में आराम दिया गया था. वहीं श्रीलंका की तरफ से भी बुरी खबर है. वानिंदु हसरंगा कोरोना पॉजिटिव हैं. वह सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. जबकि महीश और कुसल मेंडिस हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे हैं. #Team India Playing 11 बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज़ काफी अहम है. कई युवा चेहरों के लिए ये सीरीज़ एक मौके की तरह है. ख़ासकर संजू सैमसन, ईशान किशन, रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर के लिए. संजू सैमसन की टीम इंडिया में वापसी हुई है. संजू से खुद कप्तान रोहित को काफी उम्मीदें है. सीरीज़ से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा,
'संजू सैमसन के पास टैलेंट है. जब कभी भी हमने उन्हें बढ़िया बल्लेबाज़ी करते देखा है, तो वो ऐसी पारी होती है जहां लोग उनके दीवाने हो जाते हैं. उनके पास कामयाब होने वाली सारी स्किल्स हैं. उनका बैकफुट का खेल भी कमाल है. निश्चित ही वो हमारी प्लानिंग का हिस्सा हैं.”
तो चलिए इसी सिलसिले में हम आपको बताते हैं कि पहले मैच में किन 11 खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया उतर सकती है. टॉप ऑर्डर में रुतुराज गायकवाड़ के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर और चौथे नंबर पर रोहित शर्मा उतर सकते हैं. पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसके बाद छठे नंबर पर वेंकटेश अय्यर खेलेंगे. वेंकटेश भारत को छठा बोलिंग ऑप्शन देते हैं. सातवें नंबर पर ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा जबकि आठवें नंबर पर हर्षल पटेल खेल सकते हैं. नौवें नंबर पर स्पिनर रवि बिश्नोई या फिर युजवेंद्र चहल में से किसी एक को मौका मिल सकता है. दसवें नंबर पर भुवनेश्वर कुमार और फिर जसप्रीत बुमराह होंगे. ये तो हो गई संभावित प्लेइंग इलेवन की बात. अब एक नज़र कुछ दिलचस्प आंकड़ों पर. # भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 22 T20I मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारत ने 14 मैच में जीत हासिल की है. छह बार श्रीलंका ने बाज़ी मारी है और एक मैच बेनतीजा रहा है. अपने घर में भारत ने श्रीलंका को आठ बार हराया है और सिर्फ दो मैच में हार देखी है. # लखनऊ स्टेडियम में अब तक चार T20I मुकाबले खेले गए हैं. पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने सभी मुकाबले जीते हैं. # लखनऊ में ही रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ नाबाद 111 रन की पारी खेली. रोहित ने सिर्फ 35 गेंदों में शतक पूरा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ उस मैच में रोहित कार्यवाहक कप्तान थे. लेकिन अब स्थायी कप्तान के तौर पर खेलेंगे. # भारत ने लखनऊ में सिर्फ एक ही T20I मुकाबला खेला है. वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ. जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी. लेकिन साल 2019 में अफ़गानिस्तान ने लखनऊ को अपना होमग्राउंड बनाया था. वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज खेली थी. इस सीरीज को अफगान टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था.

ऋद्धिमान साहा ने अब खुलकर सारी बातें सामने रख दी

Advertisement

Advertisement
Next