#Ishan Kishan
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन परफॉर्मर ऑफ द डे रहे. इसी वजह से वह ट्रेंड्स में भी नंबर वन पर रहे. ईशान ने 89 रन की पारी खेली. उनकी पारी देख एक यूजर ने लिखा,'एकाएक, ईशान किशन बढ़िया खेलने लगे. दो बार जीवनदान मिला. गेंद ने बल्ले के बाहरी किनारे को छुआ, लेकिन फील्डर से दूर रह गई. 89 रन की पारी खेली. एकाएक श्रेयस अय्यर परफेक्ट फिनिशर की भूमिका निभाने लगे. बड़े शॉट्स लगाए. चौके-छक्के मारे. संजू सैमसन कितने बदकिस्मत हैं.'All of a sudden, Ishan Kishan played well. Got life twice. Edges fell short. Scored 89. All of a sudden Shreyas Iyer played a perfect finisher role. Big shots. Boundaries.
AdvertisementHow unlucky #SanjuSamson is #INDvsSL — Random Guy (@Cricguy1) February 24, 2022
#Jadeja
रविन्द्र जडेजा ट्रेंड्स में दूसरे नंबर पर रहे. जडेजा लंबे समय के बाद टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे. चोट से वापसी करते हुए रविन्द्र जडेजा ने चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट झटका. जडेजा ने दिनेश चांदीमल का शिकार किया. और विकेट लेते ही अपने सेलिब्रेशन से सबका दिल जीत लिया. जडेजा ने पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन के स्टाइल को कॉपी किया. इस पर एक यूजर ने लिखा,'पुष्पा राज सर जडेजा इज़ बैक.'
#Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर ट्रेंड्स में तीसरे नंबर पर रहे. भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने लाजवाब बल्लेबाजी की. 203 के स्ट्राइक रेट से 28 गेंदों में नाबाद 57 रन की पारी खेली. अय्यर की बैटिंग देख एक यूजर ने लिखा,'श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 25 गेंदों में पचासा पूरा किया. एक समय अय्यर 14 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद उन्होंने अगली 11 गेंदों में 33 रन ठोके. वेल प्लेड श्रेयस अय्यर.'
#Rohit Sharma
कप्तान रोहित शर्मा ट्रेंड्स में चौथे नंबर पर रहे. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 44 रन की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान रोहित मेंस T20I के लीडिंग रन स्कोरर बने. उन्होंने मार्टिन गप्टिल और विराट कोहली को पीछे छोड़ा. रोहित की इस उपलब्धि पर एक यूजर ने लिखा,'सचिन तेंडुलकर, टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में लीडिंग रन स्कोरर. रोहित शर्मा T20I फॉर्मेट में लीडिंग रन स्कोरर. भारतीय क्रिकेट के दो महान खिलाड़ी.'बताते चलें कि भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा और तीसरा T20I मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 26 और तीसरा 27 फरवरी को खेला जाएगा.Sachin Tendulkar, highest run scorer in Tests and ODIs. Rohit Sharma, highest run scorer in T20Is. Two GOATs of Indian cricket. @sachin_rt@ImRo45
— ANSHUMAN (@AvengerReturns) February 24, 2022
ऋद्धिमान साहा ने अब खुलकर सारी बातें सामने रख दी