शतक मारने वाले जॉस बटलर के साथ बुमराह ने अच्छा नहीं किया!

11:00 PM Apr 02, 2022 |
Advertisement
IPL सीज़न 15 का पहला शतक, मुंबई के लिए सबसे युवा बल्लेबाज़ का अर्धशतक, इस साल डिफेंड करते हुए राजस्थान की दोनों मुकाबलों में जीत और मुंबई की पहले दोनों मुकाबलों में हार. DY पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच नंबर नौ में ये सारी चीज़ें देखने को मिल गईं. मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 194 रन के स्कोर को डिफेंड करते हुए मुंबई इंडियंस को 23 रन से हरा दिया. शनिवार को खेले गए दिन के पहले मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. राजस्थान ने पावरप्ले में ही यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल के दो बड़े विकेट गंवा गिए. लेकिन इसके बाद स्टार जॉस बटलर और कप्तान संजू सैमसन की पारियां और बाद में शिमरोन हेटमायर की तूफानी इनिंग की मदद से राजस्थान की टीम ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया. इस पूरी इनिंग में बटलर ने अपने बल्ले से अपनी पुरानी टीम को परेशान करके रखा. उन्होंने 68 गेंदों में शतक बनाया और अपनी टीम के एक मजबूत स्कोर की नींव रखी. उनकी इस पारी की मदद से राजस्थान 20 ओवर में 193 रन बनाने में कामयाब हुई. 194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को प्रसिद्ध कृष्णा ने शुरुआत में ही कप्तान रोहित के रूप में बड़ा झटका दे दिया. थोड़ी देर बाद में अनमोलप्रीत भी पांच रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन 40 के स्कोर पर इन शुरुआती दो विकेट के बाद ईशान किशन ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर राजस्थान की नाक में दम कर दिया. इन दोनों युवा बल्लेबाज़ों ने अटैकिंग खेल दिखाते हुए तेज़ी से रन बनाने शुरू कर दिए. अभी 11 ओवर पूरे भी नहीं हुए और मुंबई का स्कोर 100 के पार पहुंच गया. इसके बाद ईशान ने 41 गेंदों में, वहीं तिलक ने महज़ 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. हालांकि दोनों के अर्धशतक के बाद राजस्थान की मैच में वापसी हुई. ट्रेंट बोल्ड ने ईशान को कैच आउट करवाकर इस जोड़ी को तोड़ा. बाद में रविचन्द्रन अश्विन ने तिलक वर्मा को बोल्ड किया, और अगले ही ओवर में युज़ी चहल ने टिम डेविड और डैनियल सैम्स को आउट करके मैच की कहानी ही पलट दी. आखिर में कायरन पोलार्ड अपनी लय में नहीं दिखे और राजस्थान ने इस मैच को जीत लिया. इस मैच के दौरान सोशल मीडिया पर कई प्लेयर्स को लेकर बज़ बना रहा. आइए अब उन्हीं खिलाड़ियों की बात करते हैं.

#Buttler

जॉस बटलर. IPL 15 की पहली सेंचुरी लगाने वाला बल्लेबाज़. मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ वैसे भी बटलर को बैटिंग करना सबसे ज़्यादा पसंद आता है. शनिवार को खेले मुकाबले में उन्होंने 68 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्कों के साथ 100 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी के बाद मुंबई इंडियंस को जमकर ट्रोल किया गया. दरअसल पहले बटलर मुंबई के लिए ही IPL खेला करते थे. लेकिन जब से उन्होंने मुंबई का साथ छोड़ राजस्थान का खेमा ज्वॉइन किया है. तब से वो हर बार मुंबई की गेंदबाज़ी पर बरसते हैं. एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा,
'ये सारी चीज़ें जोस बटलर अपनी जेब में रखते हैं.'

#Rohit

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा राजस्थान के खिलाफ बल्ले से कामयाब नहीं हुए. उन्होंने महज़ 10 रन बनाए. इस सीज़न पहले मैच में वो 41 रन की पारी खेलकर गए थे. लेकिन टीम नहीं जीती. अब जबकि उनकी बैटिंग और कप्तानी दोनों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा, तो सोशल मीडिया ने रोहित की जमकर आलोचना की. कई ट्रोल्स ने रोहित के IPL के आंकड़ों को रखकर उन पर सवाल उठाए. एक फैन ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा,
'जब पोलार्ड परफॉर्म नहीं करते हैं तो रोहित.' 

#TilakVerma

जब 194 रन चेज़ करते हुए मुंबई की टीम ने 40 के स्कोर पर दो बड़े विकेट गंवा दिए. तब तिलक वर्मा मैदान पर उतरे और उन्होंने ईशान किशन के साथ एक ऐसी पार्टनरशिप की, जिसने सबको मुंबई को मैच में फेवरेट मानने के लिए मजबूर कर दिया. उन्होंने ऐसी कमाल की इनिंग खेली कि उनकी पारी के आगे ईशान किशन की पारी भी धुंधली पड़ गई. महज़ 28 गेंदों में अर्धशतक और 33 गेंदों में 61 रन की बेमिसाल पारी. उनकी इस पारी के बाद तिलक को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है. एक फैन ने लिखा,
'ईशान किशन जैसे बल्लेबाज़ की पारी को धुंधला कर देना आसान काम नहीं है. तिलक वर्मा का नाम याद रखिए.'

#IshanKishan

एक बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जब मुंबई की टीम पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा चुकी थी. एक युवा बल्लेबाज़ ने आकर मोर्चा संभाला और अटैकिंग खेल दिखाना शुरू किया. ऐसे वक्त में ईशान ने अपने नेचर से हटकर एक संभली हुई पारी खेली. उन्होंने 43 गेंदों में 54 रन बनाए. लेकिन जब तक वो क्रीज़ पर डटे थे तो लग रहा था कि मैच मुंबई के पाले में जाएगा. ईशान ने इस सीज़न लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया है. उनकी इस पारी की भी तारीफ हो रही है. एक फैन ने लिखा,
'ईशान की शांत, कम्पोज़ और एक ज़िम्मेदारी वाली पारी.' 

#Bumrah

जब आपकी टीम के गेंदबाज़ 11, 12 या 26 की इकॉनमी से पिटे हों. वहां पर अगर आप चार ओवर के स्पेल में महज़ 17 रन दें और तीन विकेट निकालें तो आपकी तारीफ तो होगी ही. जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान की अटैकिंग बल्लेबाज़ी के सामने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई. क्लास ही नहीं उन्होंने राजस्थान के सबसे बड़े बल्लेबाज़ रहे जॉस बटलर को लगातार परेशान करके भी रखा. एक स्टैट में सोशल मीडिया पर बताया गया कि बटलर ने लगातार बुमराह की गेंदें डॉट खेलीं. बटलर ने बुमराह की 15 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने 10 डॉट गेंदें खेलीं. इस तरह से राजस्थान और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में इन सभी खिलाड़ियों की चर्चा हुई. मुंबई की टीम अब अपने अगले मैच के लिए 6 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ उतरेगी. वहीं राजस्थान 5 अप्रैल को RCB के खिलाफ खेलेगी.
IPL 2022: जोस बटलर की पिछले सीजन में लगाई सेंचुरी को देख चौचक हो गए थे RR फ़ैन्स 
Advertisement
Advertisement
Next