#Gill
83 मिनट की बल्लेबाज़ी. 46 गेंदों में 84 रन. छह चौके और चार छक्के. दिल्ली के खिलाफ शुभमन गिल ने अकेले गुजरात की पूरी पारी को संभाले रखा. उनकी बैटिंग को देखने के बाद सोशल मीडिया पर इस युवा बल्लेबाज़ की जमकर तारीफ हो रही है. शुभमन गिल पर एक यूज़र ने लिखा,'शुभमन सिर्फ 22 साल के हैं और दाएं हाथ के बल्लेबाज़ होते हुए उन्होंने कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के खिलाफ इन बड़ी बाउंड्रीज़ पर क्या कमाल की बल्लेबाज़ी की.'
#RishabhPant
ऋषभ पंत. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान. गुजरात के खिलाफ़ बैटिंग में दिल्ली का कोई और बल्लेबाज़ पंत का साथ देता नज़र नहीं आया. 32 के स्कोर पर जब पृथ्वी शॉ आउट हो गए. पंत तब बल्लेबाज़ी के लिए आए और अपनी टीम को आगे लेकर गए. उन्होंने 15वें ओवर तक बल्लेबाज़ी की और 29 गेंदों में 43 रन बनाए. हालांकि वो एक बार फिर पारी फिनिश करने से चूक गए. जिसकी वजह से उनकी टीम को हार देखनी पड़ी. पंत को लेकर एक फैन ने लिखा कि'पंत को ये सीखना होगा कि कैसे मैच को फिनिश किया जाता है. इसका क्या ही मतलब बनता है कि आप डगआउट में बैठकर मैच देखो.'
#VijayShankar
ट्विटर ट्रेंड में टॉप पर विजय शंकर रहे. गुजरात टाइटंस के लिए विजय तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. दिल्ली के खिलाफ जब पहले ही ओवर में मैथ्यू वेड आउट हो गए, तो विजय बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने बहुत धीमे खेलते हुए 20 गेंदों में 13 रन बनाए. इससे पहले लखनऊ के खिलाफ भी विजय ने कुल चार रन बनाए थे. उनकी इसी परफॉर्मेंस पर एक यूजर ने लिखा,'सब कुछ अस्थायी हैं लेकिन विजय शंकर का लगातार अच्छा प्रदर्शन ना करना स्थायी है.'
'आज के मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी के समय विजय शंकर– ठीक है भाई, अब मैं चलता हूं.'
#Ferguson
चार ओवर 28 रन और चार विकेट. ये आंकड़े हैं गुजरात टाइटंस के सबसे बड़े गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्युसन के. गुजरात के खिलाफ़ दिल्ली की जीत की उम्मीदें खत्म करने वाला गेंदबाज़ अगर कोई है, तो वो फर्ग्युसन ही हैं. पृथ्वी शॉ, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के विकेट फर्ग्युसन ने ही निकाले. उनकी गेंदबाज़ी के आगे ना तो दिल्ली का टॉप ऑर्डर चला और ना ही मिडल ऑर्डर. उनके इस बेमिसाल प्रदर्शन पर एक फैन ने लिखा,'लॉकी ने चौथा विकेट चटकाया. वो पेस से फर्क पैदा कर रहे हैं. गुजरात के लिए एक किवी गेंदबाज़ ये कमाल कर रहा है.'
IPL 2022: जोस बटलर की पिछले सीजन में लगाई सेंचुरी को देख चौचक हो गए थे RR फ़ैन्स
Advertisement