#KLRahul
लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान. पूरे मैच में राहुल ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए. राहुल ने यह रन 50 गेंदों पर बनाए और उनकी इस पारी पर कई लोगों को गुस्सा भी आया. क्योंकि उन्होंने इतने रन बनाने के लिए खूब गेंदें खेली. फिर मैच जीतने के बाद कुछ लोगों ने उनकी कप्तानी की तारीफ भी की. एक यूज़र ने लिखा,‘आप उन्हें ट्रोल करते रहो, वो बेहतर ही होते जाएंगे.’
‘केएल राहुल, एक कप्तान के तौर पर कभी खराब नहीं थे. हमेशा से ऐसा ही रहा है कि उनको स्कोर को डिफेंड करने, या दूसरी टीम को कम टोटल पर रोकने के लिए कभी अच्छे गेंदबाज ही नहीं मिले. उनकी कप्तानी हमेशा से बढ़िया रही है. और एक बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने हमें कभी निराश नहीं किया है. वो पहले भी प्रूव कर चुके है और अब भी कर दिया है कि वो एक अच्छे कप्तान है.’
#AveshKhan
तेज गेंदबाज आवेश खान. लखनऊ की टीम का अहम हिस्सा. हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने चार ओवर में कुल 24 रन दिए. साथ में चार विकेट निकालकर मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया. उन्होंने अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, निकलस पूरन और अब्दुल समद की विकेट ली. उनकी इसी परफॉर्मेंस पर जनता फ़िदा हो गई. और उनको ट्रेंड करा दिया. एक यूज़र ने लिखा,‘गेंदबाजी डिपार्टमेंट में पूरी तरह से टीम वर्क. आवेश खान ने आगे से लीड किया और अन्य ने योगदान दिया. इस सीज़न में लगातार दूसरी जीत, बीते दो मुकाबलों से एक टीम के तौर पर ये अच्छा कर रहे है.’
‘आवेश खान हैट्रिक पर. क्या कमाल के गेंदबाज है. गौतम गंभीर ने उनको ऑक्शन में खरीदने के बाद जरूर अपनी पीठ थपथपाई होगी.’
#KaneWilliamson
केन विलियमसन. हार को भी मुस्कुराकर सह लेने वाले SRH के कप्तान. बीते दो मुकाबलों से केन अपनी टीम के लिए ओपन कर रहे हैं. और दोनों ही मुकाबलों में वो परफॉर्म नहीं कर पाए. राजस्थान के खिलाफ दो रन और लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 16 रन बनाए. उनके इसी प्रदर्शन पर जनता ने बताया कि वो बैटिंग टिप्स किससे ले रहे हैं. एक यूज़र ने धोनी और केन की साथ में फोटो डालते हुए लिखा,‘केन विलियमसन को मेरे आइडल की तरफ से कीमती टिप्स.’
‘अभी भी लगता है कि ये SRH की बेस्ट प्लेइंग इलेवन है. बल्लेबाजों को चलना होगा और कुछ बैटिंग पोजिशन में बदलाव करने होंगे. जैसे मार्करम और पूरन की पॉजिशन को बदला जा सकता है. विलियमसन के लिए, नहीं लगता कि उनकी बैटिंग पॉजिशन एक मुद्दा है.’
#Abhishek Sharma
इस टीम के युवा बल्लेबाज. अभिषेक को SRH ने ओपनिंग का जिम्मा दिया है. लेकिन बीते दो मुकाबलों में वो ज्यादा खास नहीं कर पाए. राजस्थान के खिलाफ उन्होंने नौ रन बनाए और फिर लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 13 रन की पारी खेली. उनके इस प्रदर्शन पर एक यूज़र ने लिखा,‘अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद बीते तीन सीज़न से IPL में सीखते हुए यंगस्टर्स के टैग के साथ खेल रहे है.’
IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीसरे मैच में हार मिली है
Advertisement