स्टैंड अप स्पेशल रिव्यू- Kapil Sharma: I Am Not Done Yet

02:57 PM Jan 28, 2022 |
Advertisement
कुछ दिनों पहले नेटफ्लिक्स के CEO रीड हैस्टिंग इंडिया में अपने प्लैटफॉर्म के भविष्य को लेकर बड़े चिंतित दिखे. उन्होंने ऑलमोस्ट फ्रस्ट्रेट होते हुए कहा कि दुनियाभर में नेटफ्लिक्स का बोलबाला है. मगर इंडिया में वो पांव नहीं जमा पा रहे. इसके कुछ ही दिन बाद नेटफ्लिक्स पर कॉमेडियन कपिल शर्मा का स्टैंड अप स्पेशल I Am Not Done Yet आता है. यानी नेटफ्लिक्स चाहती है कि जो पब्लिक हफ्ते में दो बार कपिल शर्मा का शो फ्री में टीवी पर देखती है. वो उनका एक स्टैंड-अप स्पेशल देखने के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन खरीदे. पैसा-वैसा हमारा इशू नहीं है, वो नेटफ्लिक्स का मसला है. वही इसे सुलझाएं. हम बस ये कहना चाहते हैं कि आज के टाइम में कपिल शर्मा को नेटफ्लिक्स की नहीं, नेटफ्लिक्स को कपिल शर्मा की ज़रूरत है.
कपिल शर्मा का स्टैंड-अप स्पेशल I Am Not Done Yet रेगुलर स्टैंड अप शो नहीं है. ये कपिल शर्मा शो का थोड़ा पर्सनल और इंटीमेट वर्ज़न है, जो ओटीटी प्लैटफॉर्म वाली ऑडियंस के लिए तैयार किया गया है. कपिल अपने इस स्पेशल की शुरुआत एक बिलो एवरेज कोविड जोक से करते हैं. जो कि टीवी पर शायद चल जाता मगर यहां सही से लैंड नहीं होता. कपिल आगे इस शो में अपने डिप्रेशन वाले दौर से लेकर पीएम मोदी को किए ट्वीट और अपने पिता के बारे में बात करते हैं. जो सुनकर अच्छा लगता है. मगर हंसी नहीं आती.

Advertisement


I Am Not Yet को परफॉर्म करने के दौरान स्टेज पर कपिल शर्मा.


जैसा कि हमने कहा कि कपिल अपने इस शो में बात करते हैं. वो अपनी जर्नी बता रहे हैं कि उन्होंने कहां से अपने करियर की शुरुआत की थी. कितना स्ट्रगल किया. मुंबई आए और खाली हाथ वापस लौट गए. दोबारा मुंबई आए लाफ्टर शोज़ जीते. फिर अचानक एक दौर ऐसा आता है कि वो शाहरुख खान के बंगले में हो रही पार्टी में बिन बुलाए पहुंच जाते हैं. शाहरुख उनके साथ घंटों नाचते हैं. अपने स्टाफ के साथ उनकी तस्वीरें खींचते हैं. इस शो में कपिल शर्मा अपनी कहानी बता रहे हैं. इसलिए इसे स्टैंडअप कॉमेडी स्पेशल बुलाना गलत है. ये कपिल शर्मा नाम के एक स्टार की जर्नी का सेलीब्रेशन है. और कपिल अपनी तरह की स्टोरीटेलिंग से इसे मज़ेदार बनाते हैं.
अगर आप I Am Not Done Yet को स्टैंड-अप स्पेशल बुलाएंगे, तो इसे काट-छांटकर देखा जाएगा. और अल्टीमेटली इसे अनफनी करार दिया जाएगा. क्योंकि जिस ऑडियंस के लिए आप ये शो लेकर आए हैं, उसके पास दुनियाभर के तगड़े कॉमेडियंस का कॉन्टेंट एक क्लिक पर अवेलेबल है. एलेन डीजेनेरेस से लेकर रसल पीटर्स, केविन हार्ट, डेव शपेल और अजीज़ अंसारी जैसे स्टैंड अप कॉमिक्स के कॉन्टेंट की तुलना में कपिल का I Am Not Done Yet कहीं नहीं ठहरता.


कपिल शर्मा अपनी फैमिली और फ्रेंड्स और कलीग्स के सामने परफॉर्म कर रहे थे. लाल कोट में दिख रहे शख्स कपिल के बड़े भाई हैं.


कपिल शर्मा प्रेमाइज़, सेटअप, पंचलाइंस वाले गेम में नहीं हैं. वो अपनी तरह की कॉमेडी करते हैं. जिसे इंप्रोवाइजेशनल कॉमेडी माना जाता है. उनकी खासियत है स्पॉन्टेनियस होना. यानी वो अपने सामने हो रही किसी भी चीज़ पर फटाक से जोक बनाने के लिए जाने जाते हैं. आप जब उन्हें अपने स्टैंड अप स्पेशल में परफॉर्म करते हुए देखेंगे, तो कई सारी चीज़ें प्लान्ड और रिहर्स की हुई लगेंगी. राइटिंग पर मेहनत की बजाय कपिल शर्मा के स्टार पावर और उनकी कॉमिक स्टाइल पर ज़्यादा भरोसा दिखाया गया है. जैसा कि हमने अपनी बातचीत की शुरुआत में बताया कि नेटफ्लिक्स इंडिया में अपना सब्सक्राइबर बेस बढ़ाना चाहती है. शायद इसीलिए उन्होंने कपिल के साथ उसी तरह के कॉन्टेंट पर कोलैबरेट किया, जो वो टीवी पर करके पॉपुलर हुए.
इस स्पेशल में कपिल उन्हीं मसलों का ज़िक्र करते हैं, जिनके बारे में पब्लिक सुनना चाहती है. देश के प्रधानमंत्री को किए हुए उनके ड्रंक ट्वीट्स, उनकी लव स्टोरी, उनकी स्ट्रगल स्टोरी और फाइनली उनकी सक्सेस स्टोरी. जिन्हें अन्य शब्दों में मासी कॉन्टेंट भी कहा जा सकता है. मगर उन टॉपिक्स को टच भी नहीं किया जाता, जिसके लिए उन्हें खरी-खोटी सुनाई जाती है. चाहे वो उनका पत्नियों-महिलाओं का मज़ाक बनाना हो. लोगों के बॉडी टाइप की हंसी उड़ानी हो. या साथी कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ उनका विवाद हो. इसमें कुछ गलत या नेगेटिव कुछ नहीं है. बस नएपन की कमी है. ये चीज़ तो कपिल को हम टीवी पर भी करते हुए देखते हैं. नेटफ्लिक्स पर वो ऐसा क्या अलग कर रहे हैं, जिसके लिए हम सब्सक्रिप्शन खरीदने पर पैसे खर्चें. सारा मामला यहीं आकर अटकता है.


पीएम मोदी को संबोधित यही वो ट्वीट है, जिस पर भारी विवाद हो गया था.


I Am Not Done Yet कपिल शर्मा के लिए अलग एक्सपीरियंस हो सकता है. क्योंकि वो एक अलग किस्म की ऑडियंस के लिए परफॉर्म कर रहे हैं. मगर ये चीज़ उनके कॉन्टेंट में नहीं दिखती. हालांकि अगर आप इस स्पेशल से स्टैंड-अप का टैग निकाल दें, तो ये एक वॉचेबल एपिसोड है. आप बोर नहीं होते. आपको कपिल शर्मा के लेवल के कॉमेडियन की रियल स्टोरी खुद उनके मुंह से सुनने को मिलती है. वो टीवी वाला डर छोड़, खुलकर बात करते हैं. वो अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर यानी डिप्रेशन की कहानी सुनाते हैं. लोगों को डिप्रेशन के प्रति आगाह करते हैं. अपने पिता के बारे में दुनिया को बताते हैं. बेसिकली वो पब्लिक के साथ एक इमोशनल कनेक्ट एस्टैब्लिश करते हैं. उनके शो को देखते हुए आपको लगातार हंसी भले न आए. मगर आप उनकी कहानी जानकर उन्हें चीयर करना चाहते हैं.

I Am Not Done Yet को आप नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं. 




वीडियो देखें: वेब सीरीज़ रिव्यू- ये काली काली आंखें
Advertisement
Next