इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए और गूगल को काम पर लगाइए
1. अपने स्मार्टफोन पर गूगल ऐप ओपन कीजिए. 2. ऊपर की तरफ दायें कोने पर प्रोफाइल इमेज पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाइए. 3. गूगल असिस्टेंट में जाकर जनरल पर टैप कीजिए. 4. गूगल असिस्टेंट को इनेबल कीजिए.
'ओके गूगल' आपके लिए हाजिर है लेकिन इसको थोड़ा आपकी भाषा और आवाज की ज़रूरत होगी. 'ओके गूगल' या 'हे गूगल' बोलकर किसी ऐप को ओपन करने के लिए कह सकते हैं. जैसे कि 'हे गूगल' ओपन The Lallantop on YouTube, या फिर 'हे गूगल' कॉल XYZ. गूगल असिस्टेंट अपना काम बखूबी करने लगेगा. आप जैसे-जैसे इसका इस्तेमाल करते जाएंगे ये उतना ही बेहतर होता जाएगा. गूगल असिस्टेंट को आप अंग्रेजी, हिन्दी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं. एक बात का ख्याल रखिए कि कुछ स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट लॉक स्क्रीन पर भी काम करता है और कुछ में आपको पहले अपना स्मार्टफोन अनलॉक करना पड़ेगा. 'ओके गूगल' बोलकर या फिर होम बटन को प्रेस करके भी गूगल असिस्टेंट को यूज किया जा सकता है. ये सारे फ़ंक्शन आपके स्मार्टफोन ब्रांड के ऊपर निर्भर करेंगे. अब बात करते हैं उन कमांड्स की जो आपके रोज काम आएंगी.
सेटअप फैमली एंड फ्रेंड्स
आमतौर पर दिन भर में ऐसा कई बार होता है जब आप सिर्फ कुछ लोगों से बात करते हैं. मैसेज भेजते हैं या ईमेल करते हैं. गूगल असिस्टेंट आपकी इसमें काफी मदद कर सकता है. अपने परिवार और दोस्तों को इसमें ऐड कीजिए और फिर सिर्फ एक कमांड से कई काम हो जाएंगे. गूगल असिस्टेंट की सेटिंग्स में जाइए और स्क्रॉल करके योर पीपल पर क्लिक कीजिए. अपने लोगों को ऐड कीजिए जैसे कि भाई या पत्नी. अब दीजिए कमांड. जैसे कि ओके गूगल कॉल ब्रदर, ओके गूगल मैसेज माय वाइफ.वॉट्सऐप मैसेज भेजना
इन दिनों वॉट्सऐप के बिना आप और हम नहीं रह सकते. ऐसे में गूगल असिस्टेंट आपकी खिदमत में हाजिर है. 'हे गूगल' या 'ओके गूगल' बोलिए और कमांड दीजिए, 'Hey google send a WhatsApp message to my wife'. तपाक से गूगल असिस्टेंट आपसे पूछेगा, बताओ क्या मैसेज भेजना है. अब अपना मैसेज बोलिए और काम खत्म. Advertisement
Hey google send a WhatsApp message
फ़ोटो ओपन करना
आजकल स्मार्टफोन इतने शानदार कैमरे के साथ आते हैं कि गैलरी कब भर जाती है पता ही नहीं चलता. अब ऐसे में कोई स्पेसिफिक फोटो खोजना हो तो थोड़ी दिक्कत होती ही है. गूगल असिस्टेंट आपके लिए ये काम चुटकियों में कर सकता है. बस आपको ये बोलना है कि हे गूगल ओपन लोनावाला फोटो या फिर ओपन किड्स पार्टी फोटो. आपके इतना बोलते ही उस इवेंट या प्लेस से जुड़ी तमाम फोटो ओपन हो जाएंगी.Photos
ईमेल ओपन करना
जीमेल का इनबॉक्स भी अक्सर फुल रहता है और कई बार काम के ईमेल खोजना बहुत दुख देता है. टाइप करके, स्क्रॉल करके मेल सर्च किए जा सकते हैं लेकिन जब गूगल असिस्टेंट आपके पास है तो इतने झमेले में क्यों पड़ना. बस कमांड दीजिए, 'हे गूगल ओपन प्रशांत ईमेल या फिर 'Open email with word ppt or food'. आपका इतना बोलना है और सारे ईमेल आपके सामने आ जाएंगे.Gmail
वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ना
आप शाम को टहलने जाना चाहते हैं और साथ में 'The Lallantop' वेबसाइट भी पढ़ना है. अब दोनों काम एक साथ करना मुश्किल होगा. गूगल असिस्टेंट के लिए ये बिल्कुल मुश्किल नहीं है, क्योंकि वो गूगल क्रोम पर ओपन किसी भी आर्टिकल को पढ़कर सुना सकता है. अब तक आप समझ ही गए होंगे कि करना क्या है? बस बोलना है, 'hey google read this article'. अब शाम को अपने कुत्ते को टहलाने जाइए या फिर खुद घूमने. The Lallantop आपके साथ हमेशा रहेगा.लाइव लोकेशन शेयर करना
दोस्त पार्टी का मूड बना चुके हैं और आप फंसे हो ट्रैफिक में. अब आप कितना ही बोलो कि बस आधे घंटे में पहुंच रहा हूं लेकिन दोस्त विश्वास नहीं करने वाले और ताने मिलना तय है. ऐसे में गूगल असिस्टेंट आपका सच्चा दोस्त साबित हो सकता है. आपको बस इतना बोलना है कि 'hey google share my current location' किसको भेजना है वो गूगल असिस्टेंट आपसे पूछेगा. अब आपकी लाइव लोकेशन से उनको पता चलता रहेगा कि आप वाकई में कब तक पहुंचने वाले हो. वैसे इस कमांड का इस्तेमाल कैब में सफर करते या अनजान जगह पर ट्रैवल करते समय अपने परिवार से जुड़े रहने में भी किया जा सकता है.Location
चल बेटा सेल्फ़ी ले ले रे
सेल्फ़ी लेना किसको पसंद नहीं? कोई पार्टी हो या फिर कॉफी डेट, एक सेल्फ़ी तो बनती है. सेल्फ़ी स्टिक तो आउट ऑफ फेशन हो गई और बचा सिर्फ अपना हाथ. अब हाथ से सेल्फ़ी लेना हमेशा आसान हो ये जरूरी तो नहीं. कभी एंगल नहीं मिलेगा या कभी फोन के बटन को क्लिक करना मुश्किल होगा. आपको इसी परेशानी से बचाने के लिए गूगल असिस्टेंट हमेशा से ही हाजिर है. आपको बस करना इतना है कि 'hey google take a selfie in 3 second' बोलना है. बाकी काम असिस्टेंट कर देगा.Selfie
स्मार्टफोन सेटिंग्स बदलना
स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले ऐप्स तो आपको याद रहते हैं और बहुत आसानी से आप उन तक पहुंच जाते हैं. लेकिन सेटिंग्स के मामले में कई बार पेंच फंस जाता है. मतलब सर्च करने में दिक्कत होती है. गूगल असिस्टेंट स्मार्टफोन की बहुत सी सेटिंग्स को सिर्फ आपकी कमांड पर बदल सकता है. ब्राइटनेस कम या ज्यादा करना हो या फिर पावर मोड ऑफ. 'हे गूगल' बोलिए और जो सेटिंग्स बदलना है उसको बदल डालिए.Phone Settings
शॉर्टकट्स
यूट्यूब पर प्लेलिस्ट हो या एमेजॉन पर ऑर्डर. वॉट्सऐप हो या फिर फ़ेसबुक. सभी के लिए शॉर्टकट्स गूगल असिस्टेंट में पहले से बने होते हैं. आपको बस इनको इनेबल करना होता है. गूगल असिस्टेंट की सेटिंग्स में जाकर स्क्रॉल कीजिए, आपको शॉर्टकट्स टैब नजर आएगा. अपनी पसंद का शॉर्टकट ऐड कर लीजिए और अगली बार बस 'हे गूगल' कमांड इस्तेमाल कीजिए.शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस से आजादी
यदि आपको घर की चाबियां रखकर भूलने की आदत है तो गूगल असिस्टेंट आपकी मेमोरी का काम कर सकता है. आपको बस इतना बोलना है कि 'remember my keys under the mat outside' इसके बाद जब कभी आपको याद नहीं आए कि चाबियां कहां रखी हैं तो बस इतना बोलिए, 'what did i tell you about keys'. गूगल असिस्टेंट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.सच कहें तो गूगल असिस्टेंट बेहद ही काबिल है. सवाल ये है कि आप क्या चाहते हैं और मुमकिन है गूगल असिस्टेंस वो आपके लिए कर देगा.
वीडियो: फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो तो ये बातें बड़ी काम आएंगी