Advertisement
डीयू के एक्टिंग वीसी पीसी जोशी ने कहा है कि यूनिवर्सिटी मेरिट के आधार पर एडमिशन लेगी. ( फोटो- इंडियाटुडे/Facebook)
बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद कुछ विश्वविद्यालयों ने एडमिशन की प्रक्रिया के बारे में बात की है. सबसे पहले बात दिल्ली विश्वविद्यालय की. दिल्ली यूनिवर्सिटी का कहना है कि इस बार भी एडमिशन मेरिट के आधार पर ही लिए जाएंगे. यानी कि एंट्रेस एग्जाम नहीं होगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक्टिंग वाइस चांसलर पीसी जोशी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि भारत सरकार ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जो फैसला लिया है, वे उसका समर्थन करते हैं. रिजल्ट के लिए बोर्ड जो भी क्राइटेरिया तय करेंगे वे उसका स्वागत करेंगे. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन मेरिट के आधार पर ही लिया जाएगा.
JNU के वीसी एम जगदीश कुमार का ने साफ किया है कि यूनिवर्सिटी में एडमिशन इंट्रेंस एग्जाम के आधार पर ही होगा. (फोटो- PTI)
डीयू के बाद अब बात जेएनयू की. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का कहना है कि जब माहौल ठीक होगा तब एग्जाम करवाया जाएगा. वीसी एम. जगदीश कुमार ने कहा,
जेएनयू जैसे अधिकांश उच्च शिक्षण संस्थानों में एंट्रेस एग्जाम के जरिए ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन होता है. जब भी छात्रों के लिए सुरक्षित होगा, हम प्रवेश परीक्षा आयोजित करेंगे. अगर एंट्रेस एग्जाम में देरी से होता है तो एकेडमिक ईयर को उसी तरह से एडजस्ट किया जाएगा.जेएनयू के वीसी ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. महामारी के दौरान सामने आने वाली चुनौतियों से परेशान होने की बजाय हमें उनका समाधान खोजने की जरूरत है. हमारी शिक्षा प्रणाली इन चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है.
रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां पर बात होगी नौजवानों की. उनकी पढ़ाई लिखाई और कॉलेज यूनिवर्सिटी कैंपस से जुड़े मुद्दों की. हम बात करेंगे नौकरियों, प्लेसमेंट और करियर की. अगर आपके पास भी ऐसा कोई मुद्दा है तो उसे भेजिए हमारे पास. हमारा पता है rangroot@lallantop.com.
CBSE की 12वीं की बोर्ड परीक्षा कैंसिल, लेकिन नंबर कैसे मिलेंगे?