Air Force की छह महीने में होने वाली ये भर्ती दो साल से क्यों अटकी है?

04:03 PM Feb 03, 2022 | लल्लनटॉप
Advertisement
आप सोचिए कि साल में जो भर्ती दो बार आती थी, वो पिछले दो साल में एक-एक बार भी पूरी नहीं हो पाई है. जबकि इसमें हिस्सा लेने वाले छात्रों की संख्या लाखों में है. पहले जो प्रक्रिया 6-8 महीने में पूरी हो जाती थी, वो साल-साल भर में पूरी नहीं हो पा रही है. बताइए, इसका जिम्मेदार कौन है? 
ये सवाल उन लाखों छात्रों का है जो 12वीं के बाद एयरफोर्स के ग्रुप X और Y में भर्ती होने के लिए तैयारी शुरू कर देते हैं. साल 2020 और 2021 की भर्ती प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पाई है. इसकी वजह से ये छात्र सोशल मीडिया पर लगातार कैंपेन चलाकर जल्द से जल्द रिजल्ट और एनरोलमेंट लिस्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

सबसे पहले तो समझिए ग्रुप X और Y की भर्ती क्या होती है. इन ग्रुप्स के कर्मचारियों को एयरमैन कहा जाता है. एयरफोर्स की ओर से साल में दो बार इनकी भर्ती के लिए परीक्षा कराई जाती है जो कि हर साल जनवरी और जुलाई में आयोजित होती है. जनवरी में होने वाली परीक्षा को इनटेक-1 और जुलाई में होने वाली परीक्षा को इनटेक-2 कहते हैं. 21 वर्ष या कम उम्र के ऐसे छात्र जो 12वीं पास कर चुके हों या इस बार परीक्षा दे रहे हों, वे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. यानी इसके जरिए 12वीं के बाद छात्रों के पास सीधे एयरफोर्स में जाने का मौका होता है. ग्रुप X में एयरमैन टेक्निकल ट्रेड का काम करते हैं. जबकि Y ग्रुप में नॉन टेक्निकल काम करते हैं. दोनों ग्रुप के कर्मचारी अधिकारी रैंक के नीचे के कर्मचारी होते हैं. भर्ती की पूरी प्रक्रिया केंद्रीय वायुसैनिक चयन बोर्ड (CASB) द्वारा पूरी कराई जाती है.

क्या समस्या आई?

सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि हर साल दो बार एयरफोर्स की ओर से वैकेंसी निकाली जाती थीं. लेकिन पिछले दो साल में केवल दो बार ही ये वैकेंसी आईं. कैंडिडेट्स की शिकायत है कि ये दो वैकेंसी भी अब तक पूरी नहीं हो सकी हैं. एक परीक्षा नवंबर 2020 में हुई थी. जिसकी सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है लेकिन इसकी फाइनल एनरोलमेंट लिस्ट नहीं जारी की जा रही है. एनरोलमेंट लिस्ट यानी कि लिखित परीक्षा, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के बाद जारी होने वाली फाइनल लिस्ट. नवंबर 2020 की परीक्षा में शामिल एक अभ्यर्थी ने नाम न छापने की शर्त पर लल्लनटॉप को बताया,
"AFCAT, जिससे हाई लेवल ऑफिसर को सेलेक्ट किया जाता है, उनकी 3 बार की भर्ती प्रक्रिया कम्प्लीट हो गई. लेकिन एयरफोर्स X-Y ग्रुप 2020 इनटेक 2 का एग्जाम जुलाई 2020 में होना था. कोरोना की वजह से वो हुआ था नवंबर 2020 में. उसके बाद फिजिकल जनवरी 2021 में हुआ और मेडिकल फरवरी में हुआ. फाइनल रिजल्ट एक से ड़ेढ महीने में आना चाहिए था. लेकिन नहीं आया. फिर उन्होंने नोटिस लगाकर बताया कि एनरोलमेंट 26 जुलाई को आएगा. फिर 26 जुलाई को बताया कि कुछ प्रशासनिक कारणों की वजह से अनिश्चितकाल तक के लिए डिले हो गया है. जबकि एयरफोर्स की ये पॉलिसी है कि एग्जाम होने के 30 दिन के अंदर रिजल्ट आ जाना चाहिए. लेकिन कोई अपडेट नहीं मिल पा रही है."
ये तो हो गई नवंबर 2020 की परीक्षा की बात. जिसकी एनरोलमेंट लिस्ट अभी नहीं आई है. अब बात जुलाई 2021 में हुई लिखित परीक्षा की. इसका रिजल्ट भी अब तक नहीं आया है. इस परीक्षा में शामिल एक अभ्यर्थी ने लल्लनटॉप को बताया,
"मंत्रालय को बार-बार पत्र लिखने और RTI लगाने के बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला और वर्ष 2021 में मात्र एक बार ही एग्जाम करवाया गया. सेलेक्शन प्रोसेस जो होता है, उसमें सबसे पहले रीटेन एग्जाम होता है. फिर उसका रिजल्ट आता है. हर बार 30 दिन के अंदर इसका रिजल्ट आ जाता है. लेकिन जुलाई 2021 में इनटेक-1 एग्जाम हुआ और 6 महीने बीत चुके हैं लेकिन अब तक रिजल्ट नहीं आया है. पिछली वैकेंसी की एनरोलमेंट लिस्ट नहीं आई है. जबकि इस साल वाली वैकेंसी का रिजल्ट नहीं आया है."
कैंडिडेट्स का कहना है कि एयरफोर्स अपनी ही पॉलिसी फॉलो नहीं कर रही है. एक उम्मीदवार अमित (बदला हुआ नाम) कहते हैं,
"ग्रुप X और Y के लिए अप्लाई करने की अधिकतम एज लिमिट 20 साल तक की होती है. साथ में एयरफोर्स की ये पॉलिसी भी है कि एनरोलमेंट जारी होते समय कैंडिडेट की उम्र 21 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. लेकिन अगर इसी तरीके से चलता रहा तो काफी कैंडिडेट्स के लिए दिक्कत हो जाएगी. डिफेंस एग्जाम्स की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए 18 से 21 साल का समय बहुत अहम होता है. लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आ रहा. सब यही कह रहे हैं कि प्रशासनिक कारणों से रिजल्ट नहीं आ रहा है. वेबसाइट चेक करते रहो. हम बस ये चाहते हैं कि आप कम से कम हमें ये बता दो कि रिजल्ट कब आएगा."
परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि 2020 और 2021 का मामला अभी तक अटका हुआ है. 2022 में नई भर्ती आएगी या नहीं आएगी इसे लेकर भी अभी कुछ साफ नहीं है. जनवरी बीत चुकी है और अब तक इनटेक-1 के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है. पहले जहां एक साल में दो भर्ती आ जाती थीं, वहीं अब दो-दो साल तक भर्ती लटके रहने की वजह से ओवरएज हो रहे अभ्यर्थियों के अटेम्प्ट्स भी खत्म हो रहे हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों ने PMO को चिट्ठी लिखकर एज रिलैक्सेशन और नियमित भर्ती कराने की मांग की है.

Advertisement


31 जनवरी को एयरफोर्स की ओर से जारी नोटिफेकेशन

एयरफोर्स का क्या कहना है?

एयरफोर्स ने 31 जनवरी 2022 को एक नोटिस जारी किया. इसमें कोरोना महामारी की वजह से पैदा हुई अभूतपूर्व स्थिति और प्रशासनिक कारणों को परिणाम की घोषणा में हो रही देरी की वजह बताया गया है. नोटिस में कैंडिडेट्स से अपील की गई है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट और अपना ईमेल चेक करते रहें. केंद्रीय वायुसैनिक चयन बोर्ड (CASB) की हेल्पलाइन पर भी इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया जा रहा है.

ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे विवेश्वर ने लिखी है.



रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां पर बात होगी नौजवानों की. उनकी पढ़ाई-लिखाई और कॉलेज यूनिवर्सिटी कैंपस से जुड़े मुद्दों की. हम बात करेंगे नौकरियों, प्लेसमेंट और करियर की. अगर आपके पास भी ऐसा कोई मुद्दा है तो उसे भेजिए मेल के जरिए हमारे पास. हमारा पता है rangroot@lallantop.com




स्टूडेंट्स ने बताया बवाल वाले दिन प्रयागराज में क्या हुआ था?
Advertisement
Next