REET में चीट: पेपर लीक होने से लेकर परीक्षा रद्द होने तक की पूरी कहानी

05:27 PM Feb 08, 2022 | गौरव
Advertisement
राजस्थान सरकार ने REET लेवल 2 की परीक्षा रद्द कर दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लेवल टू रीट परीक्षा रद्द करने की घोषणा की. ये भी जानकारी दी कि ये परीक्षा दोबारा कराई जाएगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने REET में 30 हजार भर्ती के पद और बढ़ाने की बात कही है. पहले ये भर्ती 32 हजार पदों के लिए थी. अब ये 62 हजार पदों पर होगी. समझने की कोशिश करते हैं कि ये पूरा मामला क्या है और परीक्षा क्यों रद करनी पड़ी.

REET क्या है?

REET यानी Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा). इस परीक्षा के जरिए ही तय होता है कि आप शिक्षक बनने के योग्य हैं या नहीं. 26 सितंबर 2021 को 32000 पदों के लिए राजस्थान की ये सबसे बड़ी परीक्षा आयोजित की गई थी. लेवल-1 यानी कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए 15 हजार 500 पद और लेवल-2 यानी कक्षा 6 से 8 तक के लिए 16 हजार 500 पद थे. REET परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 16.5 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को दिक्कत न हो, इसके लिए सरकार की ओर से रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की घोषणा की गई थी. इधर सरकारी महकमा बसों के इंतजाम में लगा रहा और दूसरी तरफ पेपर लीक हो गया. परीक्षा 10 बजे शुरू होनी थी, लेकिन कुछ लोगों के पास सुबह साढ़े आठ बजे ही पेपर पहुंच गया. सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में चार ऐसी महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा, जिनके पास परीक्षा से पहले ही पेपर आ चुका था. इनमें से एक कॉन्स्टेबल की पत्नी है और दूसरी हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी. दोनों ही पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. परीक्षा वाले दिन पूरे राजस्थान में सुबह 6 बजे इंटरनेट बंद था. इसलिए माना गया कि पेपर रात में ही लीक हो गया था. बीकानेर में डेढ़ करोड़ में नक़ल करने का सौदा छात्रों से किया गया था. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वाली चप्पल साढ़े सात लाख रुपये में बेची गई थी. एक अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र तक पहुंच गया था, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही पकड़ लिया गया. बीकानेर से तीन परीक्षार्थियों सहित पांच लोग गिरफ्तार हुए.
REET पेपर लीक मामले में 100 से अधिक गिरफ्तारी हुई. एक प्रशासनिक सेवा अधिकारी, दो पुलिस अधिकारी, एक शिक्षा अधिकारी, 12 शिक्षक और तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परीक्षा से पहले कहा था कि अगर पेपर लीक हुआ या फिर नकल की तो फिर शामत आ जाएगी. इसके बावजूद कई जगहों से पेपर लीक होने की खबर आई तो मुख्यमंत्री के दावों पर सवाल उठने लगे.

Advertisement


चप्पल में डिवाइस लगाकर नकल करने की कोशिश में पकड़े गए लोग. (PTI)


बीजेपी और प्रतियोगी छात्रों ने REET परीक्षा को रद्द करने और CBI जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिसके बाद राज्य सरकार ने परीक्षा लीक प्रकरण की जांच स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) को सौंप दी. जनवरी 2022 में SOG ने बताया कि REET का पेपर परीक्षा से दो दिन पहले यानी 24 सितंबर को ही लीक हो गया था. उसने खुलासा किया कि जयपुर स्थित राजस्थान सरकार के शिक्षा संकुल के पेपर संग्रहण केंद्र से 24 सितंबर को ही पेपर निकालकर गिरोह को दे दिया गया था. SOG के मुताबिक इस परीक्षा के स्टेट को-ऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर ने जयपुर में शिक्षा संकुल के रामकृपाल मीणा को पेपर उपलब्ध करवाया था. अधिकारियों के मुताबिक प्रदीप को पता था कि रामकृपाल मीणा प्राइवेट कॉलेज चलाते हैं. इसके बावजूद उन्होंने मीणा को परीक्षा संचालन समिति में रखा था. इस मामले में पहले रामकृपाल की गिरफ्तारी हुई. उसी की निशानदेही पर प्रदीप पाराशर को भी गिरफ्तार किया गया. इसके बाद इस मामले में  SOG ने गिरोह के सरगना उदाराम, भजनलाल और रामकृपाल मीणा समेत 35 लोगों को गिरफ्तार किया है. रामकृपाल मीणा ने पेपर के बदले उदाराम को 1 करोड़ 22 लाख रुपए दिए थे.
REET परीक्षा धांधली पर चौतरफा घिर रही राजस्थान सरकार ने पेपर आउट कराने के मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा के एसएस कॉलेज को 2 फरवरी को ढहा दिया. जयपुर विकास प्राधिकरण ने ये कार्रवाई कॉलेज को कब्जे की जमीन बताकर की. इस बीच, एक दूसरे आरोपी भजनलाल की अशोक गहलोत और सचिन पायलट समेत कई कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो भी वायरल हुई. बाड़मेर ठेकेदार भजनलाल विश्नोई कांग्रेस के कई नेताओं का करीबी माना जाता है.


REET पेपर लीक मामले के आरोपी भजनलाल की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ वायरल तस्वीर (फोटो- आजतक)


SOG के खुलासे के बाद 29 जनवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डीपी जारोली को बर्खास्त और सचिव अरविंद सेंगवा को निलंबित कर दिया. राज्य सरकार ने आगे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हाई कोर्ट के एक रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाने का फैसला किया. इसको 45 दिन में रिपोर्ट देनी है. लेकिन विपक्षी दलों की ओर से लगातार CBI जांच की मांग की जा रही थी. बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरोपियों के संबंध कांग्रेस नेता और विधायक गोविंद सिंह डोटासरा से होने के भी आरोप लगाए. इस मामले में एबीवीपी समेत कई छात्र संगठनों की ओर से CBI जांच की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. इसके बाद  7 जनवरी को अशोक गहलोत ने लेवल 2 की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया.


राजस्थान में REET, सब इंस्पेक्टर के बाद अब ये पेपर हुआ लीक!
Advertisement
Next