West Bengal Election Result: ममता के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को बीजेपी दे पाई टक्कर?

02:46 PM May 02, 2021 |
Advertisement
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के नतीजे आ रहे हैं और अभी हम बात करेंगे दक्षिण 24 परगना जिले की बेहला पश्चिम (Behala West) विधानसभा सीट की. पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) इस सीट से 2001 से लगातार जीतते आ रहे हैं. मौजूदा वक्त में पार्थ पश्चिम बंगाल सरकार में शिक्षा मंत्री हैं. 2006-11 विधानसभा में पार्थ विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता रहे. बेहला पश्चिम विधानसभा सीट कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट में पड़ती है और इस सीट से 2019 चुनावों में TMC की माला रॉय ने बीजेपी के चंद्र कुमार बोस को 1.5 लाख से अधिक वोटों से हराया था. सीट का नाम: बेहला पश्चिम, दक्षिण 24 परगना कौन जीते? पार्थ चटर्जी, TMC वोट मिले: 1,14,778 कौन हारे? स्राबंती चटर्जी, BJP वोट मिले: 63,894 TMC के पार्थ चटर्जी ने BJP की स्राबंती चटर्जी को 50,884 वोटों से हरा दिया है. 2016 में बेहला पश्चिम विधानसभा पर क्या हुआ था? 2016 विधानसभा चुनाव में TMC के पार्थ चटर्जी ने CPI(M) के कौस्तव चटर्जी को हराया था. 2011 चुनावों की बता करें तो इस चुनाव में पार्थ ने CPI(M) के अनुपम देबसरकार को पटखनी दी थी. 2016 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे क्या रहे थे? 294 सीट वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा में 2016 में हुए चुनावों में TMC 211, INC 44, CPM 26, BJP 3 और अन्य ने 10 सीटों पर जीत दर्ज़ की थी. पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई 2021 को पूरा होने जा रहा है. ऐसे में 30 मई से पहले नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है.
विडियो- बंगाल चुनाव: क्या करने वाले हैं प्रशांत किशोर, सौरभ द्विवेदी को इंटरव्यू में बताया
Advertisement
Advertisement
Next